Current Affairs

इंटरपोल की मोस्ट वॉन्टेड की लिस्ट में भारतीय और पाकिस्तानी भी!

इंटरपोल की मोस्ट वॉन्टेड की लिस्ट में भारतीय और पाकिस्तानी नागरिक भी शामिल हैं। इनमें एक नाम है मसूद उल हक का है। 48 वर्षीय इस आतंकी के पास पाकिस्तान और ब्रिटेन दोनों की नागरिकता है। इसके ऊपर आतंकी संगठन चलाने और आतंकी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप है। पाकिस्तान को भी इसकी तलाश है। इस लिस्ट में एक नाम भारतीय भी है। वो नाम है आरती धीर का। 57 साल की आरती पर हत्या, अपहरण, हत्या के मकसद से अपहरण और आपराधिक साजिश रचने का आरोप है। भारत में अपहरण और मर्डर के आरोप में उसकी तलाश है।

कैलिफोर्निया के ऑकलैंड चिड़ियाघर में जन्मा दुनिया का सबसे छोटा हिरण

अमेरिकी राज्य कैलिफोर्निया के ऑकलैंड चिड़ियाघर में दुनिया के सबसे छोटे हिरण का जन्म हुआ है। साउदर्न पुडु (Southern Pudu) का चिड़ियाघर में स्वागत किया गया। चिड़ियाघर की मुख्य संरक्षक एंड्रिया डगल ने कहा कि वह बहुत प्यारा है और उसका ध्यान रखा जा रहा है।

चीनी दबाव को दरकिनार कर, ताइवान के राष्ट्रपति करेंगे जापानी नेताओं का स्वागत

चीन की तमाम धमकियों और दबाव को दरकिनार करते हुए ताइवान जापानी नेताओं का स्वागत करने को तैयार है। अमेरिकी स्पीकर नैन्सी पेलोसी की यात्रा को लेकर भी ताइवान ने यही रूख अपनाया था। जापानी नेता Furuya Keiji और Kihara Minoru अपने इस दौरे पर राष्ट्रपति Tsai Ing-wen से मुलाकात करेंगे। ताइवान न्यूज के अनुसार, विदेश मंत्रालय ने जापान-ROC डाइट सदस्यों की सलाहकार परिषद के अध्यक्ष Furuya Keiji और परिषद के महासचिव Kihara Minoru की आगामी ताइवान यात्रा का स्वागत किया है। लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी के दोनों राजनेता 22 से 24 अगस्त तक ताइवान में रहेंगे।

रूस ने Zaporizhzhia परमाणु संयंत्र के निरीक्षण की दी अनुमति

रूस Zaporizhzhia परमाणु संयंत्र परिसर में अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (IAEA) को दौरे और निरीक्षण की अनुमति देने पर सहमत हो गया है। फ्रांसीसी राष्ट्रपति Emmanuel Macron के कार्यालय के अनुसार, IAEA के स्वतंत्र निरीक्षकों की एक टीम यूक्रेन के रास्ते मास्को के कब्जे वाले Zaporizhzhia परमाणु संयंत्र की यात्रा कर सकती है और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने इसके लिए सहमति दे दी है। इससे पहले, संयुक्‍त राष्‍ट्र महासचिव Antonio Guterres ने Zaporizhzhia परमाणु संयंत्र की स्थिति को लेकर चिंता जताई थी।

Space X ने नई 53 स्टारलिंक सैटेलाइट लॉन्च की

Space X ने शुक्रवार को 53 स्टारलिंक इंटरनेट उपग्रहों का एक नया बैच लॉन्च किया। फ्लोरिडा के केप कैनावेरल स्पेस फोर्स स्टेशन से लगभग 19:21 बजे उपग्रहों को लो-अर्थ ऑर्बिट में पहुंचाने के लिए लॉन्च किया गया। Space X मिशन विवरण के मुताबिक, यह मिशन Falcon 9 के पहले चरण के लिए नौवें लॉन्च और लैंडिंग का साक्ष्य बना। Space.com ने बताया कि Space X ने अब तक अपने स्टारलिंक तारामंडल के लिए 3,000 से अधिक अंतरिक्ष यान लॉन्च किए हैं।

मेक्सिको के पूर्व अटॉर्नी-जनरल गिरफ्तार, 43 छात्रों के लापता होने का मामला

2014 में 43 छात्रों के लापता होने की विवादास्पद जांच का नेतृत्व करने वाले पूर्व अटॉर्नी जनरल Jesus Murillo Karam को गिरफ्तार कर लिया गया है। पूर्व अटॉर्नी जनरल पर यातना और दुर्व्यवहार के आरोप लगे हैं। जांच के दौरान पाया गया था कि आयोत्जि़नापा के एक ग्रामीण शिक्षक प्रशिक्षण कॉलेज में पढ़ने वाले 43 छात्र इगुआला शहर से लापता हो गए थे और मामले को रफा-दफा करने के लिए पूर्व अटॉर्नी जनरल ने कहा था कि छात्रों का एक ड्रग गिरोह द्वारा अपहरण कर लिया गया था और सभी को मार डाला गया और इस परिकल्पना को "ऐतिहासिक सत्य" करार दिया था।

LAC के पास के गांवों में सुविधाएं मुहैया कराएगा भारत, ताकि चीन पर नजर रखी जा सके

भारत LAC के पास के गांवों में सुविधाएं पहुंचाने के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार करेगा, ताकि रोजगार और बेहतर जीवन की तलाश में इन गांवों को छोड़ चुके लोग रिवर्स पलायन करें। 2020 में गलवान घाटी में हुई घटना के बाद चीन बॉर्डर एरिया पर मॉडल विलेज तैयार कर रहा है। इसको ध्यान में रखते हुए भारत भी अब महत्वपूर्ण कदम उठाने की तैयारी में है। दरअसल, LAC के पास 500 'भुतहा गांव' हैं। यहां कोई नहीं रहता है या सीमित संपर्क के साथ बिखरी हुई आबादी है। बॉर्डर एरिया के ग्रामीण सेना या भारत-तिब्बत सीमा पुलिस के बाद सेकेंड लाइन ऑफ डिफेंस हैं। ऐसे में इनके रिवर्स पलायन पर जोर देने की तैयारी है। इससे चीन की गतिविधियों पर नजर रखी जा सकेगी।

लखनऊ सहित कई इलाकों में भूकंप के झटके, 5.2 रही तीव्रता

शुक्रवार की रात करीब 1.12 बजे उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ सहित सीतापुर और उत्तराखंड के कुछ इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 5.2 रही। भूकंप का केंद्र लखनऊ से 139 किमी उत्तर-पूर्व में बहराइच के करीब बताया गया है। इन झटकों को नेपाल से लेकर चीन तक महसूस किया गया। हालांकि भूकंप से अभी तक किसी तरह के नुकसान की बात सामने नहीं आई है।

मुंबई पुलिस को मिली 26/11 जैसे हमले की धमकी

मुंबई पुलिस के ट्रैफिक कंट्रोल रूम को धमकी भरा मैसेज मिला है, जिसमें लिखा गया है कि 26/11 की तरह ही मुंबई में हमले किए जाएंगे। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। मुंबई पुलिस के अनुसार, ट्रैफिक हेल्पलाइन के व्हाट्सएप नंबर पर शुक्रवार रात करीब 11 बजे धमकी भरे टेक्स्ट मैसेज प्राप्त हुए। खबरों के अनुसार, ये मैसेज पाकिस्तान के नंबर से व्हा्टसएप के जरिए भेजे गए हैं। मुंबई क्राइम ब्रांच इस मामले की जांच कर रही है और तमाम सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर हैं।

मथुरा: बांके बिहारी मंदिर में हादसा, भीड़ में दबकर 2 की मौत

जन्माष्टमी के अवसर पर बांके बिहारी मंदिर में शनिवार को मंगल आरती के दौरान भगदड़ मच गई, जिसमें 2 लोगों की मौत हो गई और 6 के करीब घायल हुए। मथुरा पुलिस के अनुसार, मृतकों की पहचान निर्मला देवी और राम प्रसाद विश्वकर्मा के रूप में की गई है। पुलिस का कहना है कि भीड़ बढ़ने के कारण यह हादसा हुआ है। इस घटना को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने दुख व्यक्त किया और इस संबंध में आवश्यक निर्देश भी जारी किए हैं।