Current Affairs

ट्विटर ने किया सरकारी नोटिस का अनुपालन

एक आधिकारिक सूत्र ने सोमवार को कहा कि ट्विटर ने प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा 27 जून को जारी अंतिम नोटिस का अनुपालन कर लिया है। मंत्रालय ने 4 जुलाई तक का समय दिया था। यदि ट्विटर इसका अनुपालन न करता तो प्लेटफॉर्म पर जाने वाले सभी कमैंट्स की ज़िम्मेदारी ट्विटर पर ही आती।

भारत इंग्लैंड टेस्ट मैच: रुट व बेयरस्टो की जोड़ी रही दमदार, मैच के दौरान जातिवाद का भी आया मामला

भारत बनाम इंग्लैंड क्रिकेट टेस्ट मैच के पांचवें दिन रुट व बेयरस्टो की जोड़ी ने नाबाद 150 रन जोड़े। अंतिम दिन इंग्लैंड को 117 रन की और ज़रूरत होगी, जबकि 3-1 तक पहुंचने के लिए भारत को 7 विकेट चहिये होंगे। मैच के दौरान भारतीय दर्शकों की ओर जातिवाद का भी मामला सामने आया। इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने बाकायदा इसपर माफी मांग कर मामले की जांच करने की बात कही है।

तानाशाह बनना पड़ा तो बन जाऊंगा, बोले स्टॉलिन

तमिल नाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टॉलिन ने इशारों में ही ये बता दिया कि उन्हें अनुशासनहीनता कतई पसंद नहीं। नामक्कल में स्थानीय अधिकारियों से बात करते हुए वे बोले कि कानून व नियमों का पालन होना अनिवार्य है, यदि ऐसा नहीं हुआ तो वे तानाशाह बनने में भी गुरेज नहीं करेंगे।

नॉर्वेजियन क्रूज जहाज की दुर्घटना ने याद दिला दी टाइटैनिक की

9 रातों की यात्रा पर रवाना हुआ नॉर्वेजियन क्रूज जहाज अलास्का के पास एक "ग्राउलर" हिमखंड से टकरा गया। घटना के बाद नॉर्वेजियन क्रूज कंपनी ने शेष यात्रा को रद्द कर दिया, और जहाज सुरक्षा मूल्यांकन के लिए जूनो के बंदरगाह पर वापस आ गया है। एक यात्री ने घटना का विडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया जिसने 1912 में मशहूर जहाज टाइटैनिक के डूबने की याद दिला दी। विडियो में भयभीत यात्रियों को घबराते हुए सुना जा सकता है जब जहाज अलास्का के पास समुद्र के बीच में हिमखंड से टकराता है।

नए टीडीएस नियम से क्रिप्टो एक्सचेंज व्यापार में आई कमी

क्रिप्टो एक्सचेंज पर स्पॉट ट्रेडिंग में 30 जून की तुलना में 3 जुलाई को कम से कम 70% की गिरावट आई है। क्रिप्टो रिसर्च और कंसल्टिंग फर्म क्रेबाको से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार, WazirX पर वॉल्यूम 82% कम था। CoinDCX पर लगभग 70%, और ZebPay पर 76% की गिरावट आई। बता दें कि वर्चुअल डिजिटल परिसंपत्तियों की बिक्री और हस्तांतरण पर 1% का नया टीडीएस नियम 1 जुलाई से लागू हुई है। क्रिप्टो एक्सचेंजों का कहना है कि नियम का वास्तविक प्रभाव का आकलन अभी करना जल्दबाजी होगा।आमतौर पर सप्ताहांत में ट्रेडिंग वॉल्यूम कम ही होता है। कुछ विशेषज्ञों का कहना है कि कारोबार पर दबाव बना रहेगा।

पुतिन अमेरिकी स्वतंत्रता दिवस बाइडन को नहीं देंगे बधाई

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन इस बार अमेरिकी स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जो बाइडन को बधाई नहीं देंगे। रूस के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने कहा कि "संयुक्त राज्य अमेरिका की 'अमित्र' नीतियां इसका कारण हैं और बधाई इस साल शायद ही उचित माना जा सकता है।"

पंजाबी गायक मूसेवाला की हत्या में शामिल दो और अपराधी गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या में शामिल दो और अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इसी के साथ पुलिस इस मामले में अब तक पांच लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार किये गए दोनों अपराधी लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बरार गिरोह के सदस्य हैं।

अडानी एंटरप्राइजेज सीआईएल आयात निविदा में सबसे कम बोली लगाने वाली कंपनी

देश के जानेमाने कारोबारी गौतम अदाणी की कंपनी ने बिजली उत्पादन के लिए सबसे कम बोली लगाई है। कोल इंडिया की पहली कोयला आयात निविदा के लिए अदाणी एंटरप्राइजेज ने 2.416 मिलियन टन (mt) कोयले की आपूर्ति के लिए 4,033 करोड़ रुपये की बोली लगाई है। इसके बाद मोहित मिनरल्स ने 4,182 करोड़ और चेट्टीनाड लॉजिस्टिक्स ने 4,222 करोड़ रुपये की संविदा जमा की हैं।

भारत में निवेश नहीं कर पाएगी चीन की ग्रेट वॉल मोटर्स

चीन की ग्रेट वॉल मोटर्स के भारत में निवेश करने के सपनों पर पानी फिर गया है। नियामकों की मंजूरी लेने में असफल होने के बाद कंपनी ने अपने कर्मचारियों को निकाल दिया है। आपको बता दें कि ग्रेट वॉल 2020 से भारत में कारोबार करने का विचार कर रही थी। इसके लिए वह भारत में 1 बिलियन डॉलर लगाने का मन बना चुकी थी।

भारत में फिर पसरा कोविड, एक लाख से अधिक संक्रमित

एक बार फिर कोविड पाँव पसारने लगा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आज सुबह अपडेट किए गए आंकड़ों के मुताबिक भारत ने 16,135 नए कोविड केस दर्ज किए, कुल 1,13,864 लोग इस वक्त संक्रमित हैं। मात्र 24 घण्टे में 2,153 केस दर्ज किए गए। 24 नए लोगों की मौत के साथ मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,25,223 हो गई है।