भारत के खिलाफ दुष्प्रचार करने वाले 8 यूट्यूब चैनल हुए ब्लॉक, केंद्र सरकार ने की कार्रवाई
केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने भारत के खिलाफ दुष्प्रचार फैलाने के आरोप में आठ यूट्यूब चैनल को ब्लॉक कर दिया। इनमें सात भारतीय, जबकि एक पाकिस्तानी चैनल है। ब्लॉक किए गए चैनलों पर 114 करोड़ व्यूज थे, जबकि इन्हें 85.73 लाख लोगों ने सब्सक्राइब किया था। ये चैनल कथित रूप से भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा, विदेशी संबंधों और सार्वजनिक व्यवस्था को लेकर दुष्प्रचार कर रहे थे। एक अधिकारी ने बताया कि एक फेसबुक अकाउंट और दो सोशल मीडिया पोस्ट को भी ब्लॉक किया गया है।