पोप फ्रांसिस का माफी मांगना मिशनरी विरासत में बदलाव का संकेत
पोप फ्रांसिस ने कनाडा की “पश्चाताप यात्रा” के दौरान कैथोलिक चर्च द्वारा की गई बुराईयों के लिए माफी मांगी है। पोप फ्रांसिस का ये व्यवहार मिशनरी विरासत पर एक क्रांतिकारी पुनर्विचार का प्रतीक है। पोप फ्रांसिस ने कहा कि मिशनरियों द्वारा की गई "बुराई" के लिए कनाडा की धरती पर वह क्षमा मांगने के लिए आये हैं। यह एक "पश्चाताप यात्रा" है। पोप फ्रांसिस के माफी मांगने के अंदाज ने “पोपसी” के लिए एक उल्लेखनीय बदलाव का संकेत दिया है। इसाई मिशनरियों पर कनाडा के स्वदेशी लोगों को बरगलाने के आरोप लगते रहे हैं । पोप फ्रांसिस की यह यात्रा उसी का परिणाम है।