Current Affairs

अमेरिका पर लंबी दूरी की मिसाइल देने के लिए दबाव बना रहे यूक्रेन के अधिकारी

यूक्रेन की इस मांग के बाद सवाल उठ रहे हैं कि बाइडेन प्रशासन यूक्रेन का कितनी आक्रामकता के साथ समर्थन करेगा। हालांकि, अभी तक राष्ट्रपति जो बाइडेन ने यूक्रेन को लंबी दूरी की मिसाइल देने से इनकार किया है। अमेरिकी अधिकारियों ने यूक्रेन से आग्रह किया है कि वह पूर्वी और दक्षिणी हिस्से में अपनी लड़ाई पर फोकस करे, खासकर खार्किव और खेरसॉन के आसपास। वहीं, यूक्रेन के अधिकारी अधिक हथियारों की मांग कर रहे हैं, जिसमें यूएस आर्मी टैक्टिकल मिसाइल सिस्टम (ATACMS) भी शामिल है।

कैलिफोर्निया में एक शख्स ने साड़ी पहनी 14 हिंदू महिलाओं पर हमला कर लूटे आभूषण |

हेट क्राइम की विभिन्न घटनाओं के तहत एक व्यक्ति ने साड़ी पहनने वाली कम से कम 14 हिंदू महिलाओं को निशाना बनाया और आभूषण लूटे। सांता क्लारा काउंटी (Santa Clara County) के डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी के कार्यालय के अनुसार, 37 वर्षीय लाथन जॉनसन (Lathan Johnson) ने कई महिलाओं को चोट भी पहुंचाई। इनमें अधिकतर की उम्र 50 से 73 वर्ष के बीच थी। जून में शुरू हुआ यह सिलसिला करीब दो महीने चला। अब वह अरेस्ट हो चुका है। अगर लाथन जॉनसन दोषी साबित होता है तो उसे अधिकतम 63 साल की सजा हो सकती है। मामले की अगली सुनवाई 4 नवंबर को होगी।