प्रोटॉन VPN ने CERT-In के साइबर सुरक्षा निर्देशों के विरोध में भारतीय सर्वर हटाए
प्रोटॉन वीपीएन ऑपरेट करने वाली स्विस कंपनी प्रोटॉन ने 22 सिंतबर को भारत से अपने फिजिकल सर्वर हटाने की घोषणा की। कंपनी ने 29 अप्रैल को इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम (CERT-In) की तरफ से साइबर सिक्योरिटी को लेकर जारी किए गए दिशानिर्देशों की निंदा की है। वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क सर्विस मुहैया करने वाली इस कंपनी के अलावा नीदरलैंड के Surfshark, Express VPN और पनामा के NordVPN ने भी भारत से अपने सर्वर हटा लिए हैं।