रूस ने पश्चिमी देशों को चेताया, कहा- 'धैर्य की भी सीमा होती है'
पश्चिमी देशों की ओर से रूस पर लगाए जा रहे एक के बाद एक प्रतिबंध पर रूस के विदेश मंत्री Sergey Lavrov ने चेतावनी जारी की है। उन्होंने कहा कि रूस ने अब तक इन आर्थिक प्रतिबंधों पर संयम से जवाब दिया है लेकिन, यह नहीं भूलना चाहिए कि धैर्य की भी कोई सीमा होती है। (TASS)