बेंगलुरु: आईटी कंपनियों को ट्रैफिक जाम के चलते एक दिन में झेलना पड़ा 225 करोड़ रुपये का नुकसान!
बेंगलुरु की आईटी कंपनियों को बीते मंगलवार यानी 30 अगस्त को लगभग 225 करोड़ रुपये का नुकसान झेलना पड़ा। इसकी वजह आईटी कंपनियों के कर्मचारियों का बाढ़ जैसे हालात के चलते लगभग पांच घंटे ट्रैफिक में फंसना रहा और वे ऑफिस देर से पहुंचे। आउटर रिंग रोड कंपनीज असोसिएशन ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई को 1 सितंबर को नुकसान की जानकारी देते हुए पत्र लिखा और शहर के इन्फ्रास्ट्रक्चर को सुधारने की मांग की।