फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो पर रेप केस, मॉडल ने अमेरिका की कोर्ट में फिर दायर की याचिका
मशहूर फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो एक बार फिर मुश्किल में घिरते नजर आ रहे हैं। Kathryn Mayorga नाम की मॉडल ने रोनाल्डो पर रेप का आरोप लगाया है। हालांकि 13 साल पुराने इस मामले में अमेरिका की कोर्ट ने दो बार रोनाल्डो के पक्ष में फैसला सुनाया था। लेकिन एक बार फिर मॉडल ने फैसले की बर्खास्तगी के लिए याचिका दायर की है। Kathryn Mayorga ने साल 2009 में रोनाल्डो पर रेप का आरोप लगाते हुए हर्जाने के तौर पर 375,000 डॉलर की मांग की थी। मामला अदालत में पहुंच गया और फैसला रोनाल्डो के पक्ष में आया था।