2470.  . पहाड़ी पर चढ़ता एक व्यक्ति आगे की ओर झुक जाता है क्योंकि ?

(Physics (भौतिक विज्ञान))

  • (A) तेज चल सके
  • (B) स्थायित्व बढ़ाने के लिए
  • (C) शक्ति संरक्षण हेतु
  • (D) फिसलने की संभावना कम हो जाए

2471.  जब किसी बोतल में पानी भरा जाता है और उसे जमने दिया जाता है तो बोतल टूट जाती है क्योंकि ?

(Physics (भौतिक विज्ञान))

  • (A) बोतल हिमांक पर सिकुड़ती है
  • (B) पानी गर्म करने पर फैलता है
  • (C) बोतल के बाहर का तापक्रम अंदर से ज्यादा होता है
  • (D) पानी जमने पर फैलता है

2472.  . एक बीकर में पानी पर बर्फ तैर रही है, जब बर्फ पूर्णतः पिघल जाएगी तो बीकर में पानी का तल ?

(Physics (भौतिक विज्ञान))

  • बढ़ेगा
  • (B) पहले बढ़ेगा बाद में घटेगा
  • (C) घटेगा
  • (D) उतना ही रहेगा

2473.  . एक नदी में चलता हुआ जहाज समुद्र में आता है तब जहाज का स्तर ?

(Physics (भौतिक विज्ञान))

  • (A) पहले जितना होगा
  • (B) थोड़ा नीचे आएगा
  • (C) थोड़ा ऊपर आएगा
  • (D) इनमें से कोई नहीं

2474.  . निम्नलिखित युग्मों में से किन भौतिक राशियों के समान विमीय सूत्र नहीं है ?

(Physics (भौतिक विज्ञान))

  • (A) बल एवं दाब
  • (B) भार एवं बल
  • (C) आवेग एवं संवेग
  • (D) कार्य एवं ऊर्जा

2475.  . साइक्लोट्रान किसको त्वरित करने के लिए प्रयुक्त किया जाता है ?

(Physics (भौतिक विज्ञान))

  • परमाणु
  • आयन
  • प्रोटॉन
  • (D) ये सभी

2476.  . निम्नलिखित में से कौन-सा यंत्र प्रत्यावर्ती धारा को एकदिश धारा में परिवर्तित करता है ?

(Physics (भौतिक विज्ञान))

  • (A) आल्टरनेटर
  • (B) कन्डेन्सर
  • (C) ट्रान्सफ़ॉर्मर
  • (D) इनमें से कोई नहीं

2477.  वह उपकरण कौन-सा है जिससे समुद्रों की गहराई को मापने के लिए ध्वनि तरंग का प्रयोग किया जाता है ?

(Physics (भौतिक विज्ञान))

  • (A) सोनार
  • (B) आल्टीमीटर
  • (C) रडार
  • (D) इनमें से कोई नहीं

2478.  . एक जूल में कितने कैलोरी होते हैं ?

(Physics (भौतिक विज्ञान))

  • (A) 0.25
  • (B) 0.41
  • (C) 0.24
  • (D) 0.76

2479.  गुरुत्वाकर्षण नियमों के आविष्कारक किसे माना जाता है ?

(Physics (भौतिक विज्ञान))

  • न्यूटन
  • (B) नील्स बोर
  • (C) रदरफोर्ड
  • (D) जे एल वेयर्ड