2520.  . रिज्यूमे बनाने के लिए किस सॉफ्टवेयर का उपयोग किया जाता है ?

  • Pagemaker
  • (B) Ms-Word
  • Java
  • (D) (A) और (B)

2521.  . C.D.A का तात्पर्य है ?

  • (A) कंप्यूटर एल्गोरिथम फॉर डिजाइन
  • (B) कंप्यूटर एडेड डिजाइन
  • (C) कंप्यूटर एप्लीकेशन इन डिजाइन
  • (D) ये सभी

2522.  . टैली (Tally) सॉफ्टवेयर का प्रयोग किया जाता है ?

  • नेटवर्किंग
  • संचार
  • एकाउंटिंग
  • DTP

2523.  ओरेकल (Oracle) है ?

  • (A) ऑपरेटिंग सिस्टम
  • (B) डाटाबेस सॉफ्टवेयर
  • (C) शब्द संसाधक सॉफ्टवेयर
  • (D) इनमें से कोई नहीं

2524.  . किस ऑपरेटिंग सिस्टम में उपयोगकर्ता एक साथ कई कंप्यूटर ऑपरेट कर सकते हैं ?

  • (A) एम. एस. डॉस
  • (B) टाइम शेयरिंग
  • विंडोज
  • (D) इनमें से कोई नहीं

2525.  . प्रोग्रामिंग भाषा में लिखे गये मूल प्रोग्राम को क्या कहा जाता है ?

  • (A) यूथ प्रोग्राम
  • (B) फर्म प्रोग्राम
  • (C) स्त्रोत प्रोग्राम
  • (D) लूप प्रोग्राम

2526.  . पृथ्वी के धरातल के कितने प्रतिशत भाग पर महाद्वीपों का विस्तार पाया जाता है ?

  • (A) 30.1
  • (B) 28.4
  • (C) 29.2
  • (D) 38.7

2527.  . पृथ्वी के भू-पर्पटी में कौन-सा तत्व प्रचुर मात्रा में पाया जाता है ?

  • (A) लौह
  • क्रोमियम
  • (C) एलुमिनियम
  • (D) पोटैशियम

2528.  . स्थलमण्डल का विस्तार कितने किमी. की गहराई तक है ?

  • (A) 110 किमी.
  • (B) 155 किमी.
  • (C) 200 किमी
  • (D) 100 किमी.

2529.  . पृथ्वी के कुल द्रव्यमान का लगभग कितना प्रतिशत मेंटल में पाया जाता है ?

  • (A) 40 %
  • (B) 45 %
  • (C) 68 %
  • (D) 90 %