2550.  भारत में रुपया का अवमूल्यन पहली बार किस वर्ष किया गया था ?

  • 1966
  • 1949
  • 1972
  • 1978

2551.  सहभागिता नोट निम्नलिखित में से किस एक से संबंधित है ?

  • (A) विदेशी संस्थागत निवेश
  • (B) संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम
  • (C) क्योटो प्रोटोकॉल
  • (D) इनमें से कोई नहीं

2552.  भारत में राष्ट्रीय आवास बैंक निम्नलिखित में से किसकी एक पूर्ण स्वामित्व वाली समानुषंगी के रूप में स्थापित हुआ ?

  • (A) विदेशी संस्थागत निवेश
  • (B) संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम
  • (C) भारतीय स्टेट बैंक
  • (D) भारतीय रिजर्व बैंक

2553.  भारत में मुद्रा जारी करने का एक मात्र अधिकार निम्नलिखित में से किसके पास है ?

  • (A) भारतीय स्टेट बैंक
  • (B) भारतीय रिजर्व बैंक
  • (C) भारत सरकार
  • (D) योजना आयोग

2554.  जिस विदेशी मुद्रा में शीघ्र देशांतरण की प्रवृत्ति हो, उसे कहते हैं ?

  • (A) दुर्लभ मुद्रा
  • (B) गरम मुद्रा
  • (C) स्वर्ण मुद्रा
  • (D) सुलभ मुद्रा

2555.  बैंक दर में परिवर्तन से प्रभावित होता है ?

  • (A) ब्याज की बाजार दर
  • (B) नकदी आरक्षण अनुपात
  • (C) कनिवेश के लिए चुनिदां उद्योग
  • (D) ऋण देने वाले बैंक

2556.  यदि धन को बहुत अधिक हो और माल अथवा वस्तु बहुत कम हो तो वह स्थिति होती है ?

  • मुद्रास्फीति
  • गतिरोध
  • अवस्फीति
  • मन्दी

2557.  सस्ती मुद्रा का अर्थ है ?

  • (A) बचत का निम्न स्तर
  • (B) आय का निम्न स्तर
  • (C) ब्याज की कम दर
  • (D) निम्न जीवन स्तर

2558.  भारतीय रिर्जव बैंक की खुला बाजार कार्यवाही का अर्थ है, क्रय और विक्रय ?

  • (A) स्वर्ण का
  • (B) सरकारी बॉन्डों का
  • (C) विदेशी मुद्रा का
  • (D) वाणिज्यिक बिलों का

2559.  मुद्रा के अवमूल्यन के फलस्वरूप होता है ?

  • (A) निर्यात व्यापर का प्रसार
  • (B) आयात स्थानापत्ति का प्रसार
  • (C) आयात व्यापर का संकुचन
  • (D) ये सभी