2590.  निम्नलिखित में से कौन भारत के राष्ट्रपति को अपना इस्तीफा नहीं देता है?

  • A) सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश
  • B) उच्च न्यायालय के न्यायाधीश
  • C) लोकसभा अध्यक्ष
  • D) B और C दोनों

2591.  क्या राज्यपाल राज्य के विधानमण्डल के सत्र में रहने के दौरान अध्यादेश जारी कर सकता है-

  • हाँ
  • नहीं
  • हाँ राष्ट्रपति की पूर्वानुमति से
  • हाँ, बशर्ते पूरी मंत्रिपरिषद् ने लिखित में ऐसा करने की सलाह दी हो

2592.  मुख्यमंत्री राज्य का प्रमुख होता है-

  • संवैधानिक प्रमुख
  • नाममात्र
  • वास्तविक
  • उपर्युक्त सभी

2593.  निम्न में से किसको भंग नहीं किया जा सकता परन्तु समाप्त किया जा सकता है?

  • विधानसभा
  • राज्यसभा
  • विधानपरिषद
  • लोकसभा

2594.  संविधान के किस अनुच्छेद द्वारा संसद की संयुक्त बैठक का प्रावधान किया गया है ?

  • अनुच्छेद 106
  • अनुच्छेद 108
  • अनुच्छेद 110
  • अनुच्छेद 112

2595.  भारतीय संविधान के किन अनुच्छेदों में राज्य के नीति निर्देशक तत्वों का उल्लेख है ?

  • अनुच्छेद 33-46
  • अनुच्छेद 37-52
  • अनुच्छेद 36-51
  • अनुच्छेद 34-48

2596.  लोकसभा में प्रोटेम स्पीकर को :-

  • लोकसभा के सदस्यों द्वारा निर्वाचित किया जाता है।
  • सेवामुक्त होने वाले अध्यक्ष द्वारा मनोनीत किया जाता है।
  • बहुमत प्राप्त दल द्वारा मनोनीत किया जाता है।
  • राष्ट्रपति द्वारा नियुक्त किया जाता है।

2597.  संविधान के अनुच्छेद 72 में प्रदत्त दण्ड को क्षमा,प्रतिलम्बन, विराम और परिहार करने की शक्ति भारत के राष्ट्रपति द्वारा प्रयोग की जाती है-

  • विधि मंत्री की सलाह पर
  • प्रधानमंत्री की सलाह पर
  • मंत्रिमण्डल की सलाह पर
  • संघ का प्रमुख होने के कारण स्वत:

2598.  न्यायिक पुनर्विलोकन में न्यायालय को निम्नलिखित अधिकार हैं -

  • निचले न्यायालयों के आदेशों का पुनर्विलोकन करना
  • निचले न्यायालयों के निर्णय के विरूद्ध अपील सुनना
  • कानूनों का इस दृष्टिकोण से परीक्षण कि क्या उनके बनाने में निर्धारण प्रक्रिया का अनुपालन हुआ हैं
  • यदि कोई कानून या आदेश संविधान के विपरीत हो तो उसे असंवैधानिक घोषित करना

2599.  निम्नलिखित युग्मों में से कौनसा सही सुमेलित नहीं है?

  • अनुच्छेद - 17, छुआछूत का उन्मूलन
  • अनुच्छेद - 21, जीवन और व्यक्तिगत स्वतंत्रता की रक्षा
  • अनुच्छेद - 24, प्रारम्भिक शिक्षा का अधिकार
  • अनुच्छेद -29, अल्पसंख्यकों की संस्कृति की रक्षा