2620.  संघीय कार्यपालिका की व्याख्या संविधान के किस भाग में की गई है ? [

  • भाग II
  • भाग III
  • भाग IV
  • भाग V

2621.  सही कथन बताईये:- 【1】भारत का उपराष्ट्रपति होने का पात्र वही व्यक्ति हैं जो राज्यसभा का सदस्य निर्वाचित होने के लिए अर्हित हो 【2】भारत के उपराष्ट्रपति पद पर कोई व्यक्ति दूसरी बार अवधि के लिए पुनः निर्वाचित नहीं हुआ

  • केवल 1 सही
  • केवल 2 सही
  • दोनों सही
  • दोनों गलत

2622.  संविधान के अनुच्छेद 61 के अनुसार राष्ट्रपति के विरुद्ध महाभियोग का संकल्प लाया जा सकता है, जब उसके द्वारा हो:

  • संविधान का अतिक्रमण
  • निषेधाधिकार का दुरुपयोग
  • प्रशासन से असहयोग
  • उच्चतम न्यायालय की सलाह को अस्वीकृति

2623.  भारतीय संविधान का कौन - सा अनुच्छेद राज्य सरकारों को ग्राम पंचायत के गठन का निर्देश देता है ?

  • अनुच्छेद-51
  • अनुच्छेद-32
  • अनुच्छेद-37
  • अनुच्छेद-40

2624.  संविधान के किस भाग में मूल अधिकार का उल्लेख मिलता है ? [

  • भाग 1
  • भाग 2
  • भाग 3
  • भाग 4

2625.  संविधान के किस भाग में मूल अधिकार का उल्लेख मिलता है ? [

  • भाग 1
  • भाग 2
  • भाग 3
  • भाग 4

2626.  भारतीय संविधान का कौन - सा अनुच्छेद राष्ट्रपति के पद के लिए पुन: निर्वाचन की योग्ताएं निर्धारित करता है ?

  • अनुच्छेद 52
  • अनुच्छेद 54
  • अनुच्छेद 55
  • अनुच्छेद 57

2627.  भारत का सबसे पुराना स्टॉक एक्सचेंज है ?

  • (A) दिल्ली स्टॉक एक्सचेंज
  • (B) राष्ट्रिय स्टॉक एक्सचेंज
  • (C) OTCEI
  • (D) बम्बई स्टॉक एक्सचेंज

2628.  भारत में मान्यता प्राप्त स्टॉक एक्सचेंज की संख्या कितनी है ?

  • (A) 19
  • (B) 20
  • (C) 21
  • (D) 23

2629.  शेयर बाजार पर प्रभावित नियंत्रण किसके द्वारा रखा जाता है ?

  • (A) B.F.E.R.A
  • (B) B.I.F.R.
  • (C) S.E.B.I.
  • (D) M.R.T.P