2650.  भारत में NRI प्रेषण का सबसे महत्वपूर्ण स्रोत क्षेत्र निम्नलिखित में से कौन सा है ?

  • (A) उत्तर अमेरिका
  • (B) मध्य पूर्व
  • (C) दक्षिण अमेरिका
  • (D) यूरोप

2651.  OPEC के सदस्य देशों द्वारा दुनिया का कितने प्रतिशत तेल निकाला जाता है ?

  • (A) 30%
  • (B) 25%
  • (C) 20%
  • (D) 50%

2652.  भारतीय कृषि में KMS क्या है ?

  • (A) खरीफ मानसूम सिस्टम
  • (B) खरीफ मानसून सीजन
  • (C) खरीफ मार्केटिंग सीजन
  • (D) खरीफ मार्केटिंग सिस्टम

2653.  भारत में निम्नलिखित में से कौन सी समिति ने पहली बार एलआईसी के निजीकरण और पुनर्गठन की सिफारिश की थी ?

  • (A) मल्होत्रा कमेटी
  • (B) नरसिंहन कमेटी
  • (C) रंगराजन कमेटी
  • (D) दत्त कमेटी

2654.  न्यूनतम मजदूरी अधिनियम कब पारित हुआ ?

  • (A) 1948
  • (B) 1950
  • (C) 1955
  • (D) 1975

2655.  मानव विकास सूचकांक के अग्रदूत और मानव विकास सूचकांक के संस्थापक महबूब उल हक (अन्य अमर्त्य सेन) की राष्ट्रीयता क्या थी ?

  • (A) पाकिस्तान
  • (B) इराक
  • (C) UK
  • (D) USA

2656.  यदि RBI सुरक्षाओं को बेचता है तो वाणिज्यिक बैंकों के नकदी भंडार पर क्या प्रभाव पड़ेगा ?

  • (A) बढ़ेगा या घटेगा
  • (B) घटेगा
  • (C) बढ़ेगा
  • (D) कोई प्रभाव नहीं

2657.  निम्नलिखित में से कौन सी जगह भारत के नोटों की छपाई की जगह नहीं है ?

  • (A) मैसूर
  • (B) सलबोनि
  • (C) झाँसी
  • (D) नासिक

2658.  यदि किसी एक वस्तु की कीमत में वृध्दि से दूसरी वस्तु की मांग में कमी आये तो वस्तुएं क्या कहलाएंगी ?

  • (A) प्रतिस्पर्धी
  • (B) सहायक
  • (C) मानार्थ
  • (D) पूरक

2659.  OLTAS किससे संबंधित है ?

  • (A) इनकम टैक्स डिपार्टमेंट
  • (B) औद्योगिक मंत्रालय
  • (C) वित्त मंत्रालय
  • (D) इनमें से कोई नहीं