2680.  भारत की राष्ट्रीय आय में सर्वाधिक योगदान किसका है ?

  • (A) प्राथमिक क्षेत्र
  • (B) द्वितीयक क्षेत्र
  • (C) तृतीयक क्षेत्र
  • (D) सभी का बराबर

2681.  कृषि लागत एवं आयोग की स्थापना कब हुई ?

  • (A) 1960 ई.
  • (B) 1965 ई.
  • (C) 1966 ई.
  • (D) 1969 ई.

2682.  मोटे अनाजों का विश्व में सबसे बड़ा उत्पादक देश है ?

  • (A) भारत
  • (B) जापान
  • (C) रूस
  • (D) चीन

2683.  भारत में किस फल की कृषि के अन्तगर्त सर्वाधिक क्षेत्रफल है

  • (A) केला
  • (B) कटहल
  • (C) लीची
  • (D) आम

2684.  भारत में सबसे अधिक कृषि भूमि किस फसल के अन्तर्गत है

  • (A) चावल
  • (B) कपास
  • (C) मक्का
  • (D) गेहूँ

2685.  भारत प्रमुख आयातक है ?

  • (A) दलहनों का
  • (B) तिलहनों का
  • (C) इनमें से दोनों का
  • (D) इनमें से कोई नहीं

2686.  निम्नलिखित फसलों में से कौन-सी फसल भारत में संसार के सभी देशों से अधिक होती है ?

  • (A) गेहूँ
  • (B) कपास
  • (C) गन्ना
  • (D) चावल

2687.  आस्वान बाँध निम्नलिखित में से किस नदी पर स्थित है ?

  • नील
  • जेम्बेजी
  • लिम्पोपो
  • जैरे

2688.  विश्व में सबसे ऊँचा ज्वार कहाँ आता है ?

  • (A) कच्छ की खाड़ी
  • (B) उत्तरी सागर
  • (C) फंडी की खाड़ी
  • (D) इनमें से कोई नहीं

2689.  निम्नलिखित में से कौन एक गर्म सागरीय धारा है ?

  • (A) पीरू धारा
  • (B) पूर्वी आस्ट्रेलियाई धारा
  • (C) बेंएगुला धारा
  • (D) इनमें से कोई नहीं