5640.  ऋग्वेद का कौन-सा मंडल पूर्णतः सोम को समर्पित है?

  • सातवाँ मंडल
  • नौवाँ मंडल
  • आठवाँ मंडल
  • दसवाँ मंडल

5641.  निम्नलिखित में से उत्तर वैदिक काल में लिखे गये ग्रंथों का सही क्रम कौन-सा है ?

  • वेद, ब्राह्मण, आरण्यक और उपनिषद्
  • वेद, आरण्यक, ब्राह्मण और उपनिषद्
  • उपनिषद्, वेद, ब्राह्मण और आरण्यक
  • वेद, उपनिषद्, ब्राह्मण और आरण्यक

5642.  . गरीबी के कुचक्र को किसने परिभाषित किया है ?

  • (A) रैगनर नर्क्स
  • (B) प्रो. फिशर
  • (C) प्रो. केन्स
  • (D) इनमें से कोई नहीं

5643.  उत्पादन एवं आय गणना विधि आर्थिक दृष्टिकोण से है ?

  • सहज
  • (B) वैज्ञानिक
  • (C) व्यवहारिक
  • (D) उपयुक्त तीनों

5644.  तीसा की भयानक आर्थिक मंदी से उबारने के लिए किसने सुझाव दिया था ?

  • (A) प्रो. केन्स
  • (B) माल्थस
  • (C) अमर्त्य सेन
  • (D) दादा भाई नौरोजी

5645.  . भारत में वित्तीय वर्ष कहा जाता है ?

  • (A) 1 अप्रैल से 31 मार्च तक
  • (B) 1 जुलाई से 30 जून तक
  • (C) 1 सितम्बर से 31 अगस्त तक
  • (D) 1 जनवरी से31 दिसंबर तक

5646.  भारत में राष्ट्रिय आय की गणना के लिए सर्वमान्य प्रमाणित संस्था है ?

  • (A) नीति आयोग
  • (B) राष्ट्रिय विकास परिषद
  • (C) केन्द्रीय सांख्यिकी संगठन
  • (D) इनमें से कोई नहीं

5647.  भारत में योजना आयोग का गठन कब किया गया था ?

  • (A) 15 मार्च 1950
  • (B) 15 सितम्बर 1950
  • (C) 15 अक्टूबर 1951
  • (D) इनमें से कोई नहीं

5648.  अंतर्राष्ट्रीय व्यापार संबंधी नियमों को निर्धारित करने वाली संस्था कौन है ?

  • (A) विश्व बैंक
  • (B) आई. एम. एक.
  • (C) यू. एन. ओ.
  • (D) इनमें से कोई नहीं

5649.  . व्यवसायिक बैंक का राष्ट्रियकरण कब किया गया ?

  • (A) 1975 में
  • (B) 1966 में
  • (C) 1969 में
  • (D) 1980 में