2260.  बैंक दर में परिवर्तन से प्रभावित होता है ?

  • (A) ब्याज की बाजार दर
  • (B) नकदी आरक्षण अनुपात
  • (C) कनिवेश के लिए चुनिदां उद्योग
  • (D) ऋण देने वाले बैंक

2261.  यदि धन को बहुत अधिक हो और माल अथवा वस्तु बहुत कम हो तो वह स्थिति होती है ?

  • मुद्रास्फीति
  • गतिरोध
  • अवस्फीति
  • मन्दी

2262.  सस्ती मुद्रा का अर्थ है ?

  • (A) बचत का निम्न स्तर
  • (B) आय का निम्न स्तर
  • (C) ब्याज की कम दर
  • (D) निम्न जीवन स्तर

2263.  भारतीय रिर्जव बैंक की खुला बाजार कार्यवाही का अर्थ है, क्रय और विक्रय ?

  • (A) स्वर्ण का
  • (B) सरकारी बॉन्डों का
  • (C) विदेशी मुद्रा का
  • (D) वाणिज्यिक बिलों का

2264.  मुद्रा के अवमूल्यन के फलस्वरूप होता है ?

  • (A) निर्यात व्यापर का प्रसार
  • (B) आयात स्थानापत्ति का प्रसार
  • (C) आयात व्यापर का संकुचन
  • (D) ये सभी

2265.  टोकियो स्थित स्टॉक एक्सचेन्ज का नाम है ?

  • हांगसांग
  • निक्की
  • (C) डो-जोन्स
  • सिमेक्स

2266.  निम्न में से कौन सर्वाधिक औद्योगीकृत देश है ?

  • (A) मलेशिया
  • (B) बांग्लादेश
  • (C) नेपाल
  • (D) सिंगापुर

2267.  भारत में मान्यता प्राप्त स्टॉक एक्सचेन्जों की संख्या कितनी है ?

  • 25
  • 24
  • 10
  • 11

2268.  शेयर बाजार पर प्रभावशाली नियंत्रण किसके द्वारा रखा जाता है ?

  • (A) M.R.T.P
  • (B) F.E.R.A
  • (C) S.E.B.I
  • (D) B.I.F.R

2269.  मंदड़िया एवं तेजड़िया शब्दावली किससे संबंधित है ?

  • (A) घुड़सवारी
  • (B) सार्वजनिक व्यापार
  • (C) करारोपण
  • (D) शेयर बाजार