5460. किस वाद में सर्वप्रथम "क्रीमी लेयर" का सिद्धांत, जो किसी जाति के खुशहाल वर्ग को आरक्षण की परिधि से बाहर रखता है, प्रतिपादित किया गया था-
मेनका गाँधी बनाम भारत संघ
मिनरवा मिल्स बनाम भारत संघ
इंदिरा साहनी बनाम भारत संघ
अशोक कुमार ठाकुर बनाम बिहार राज्य
5461. भारतीय संवधिान के इतिहास में सबसे विवादास्पद संविधान संशोधन था ?
[The most controversial constitutional amendment in the history of Indian Constitution was?]
42वां संशोधन
76वां संशोधन
79वां संशोधन
89वां संशोधन
5462. निम्नलिखित में से वह अधिकार कौन-सा है जिसकी गणना भारत के संविधान में नहीं की गयी है लेकिन जिसे उच्चतम न्यायालय ने मौलिक अधिकार बताया है ?
निजता का अधिकार
विधि के समक्ष समानता
अस्पृश्यता का उन्मूलन
एसोसिएशन या संघ (यूनियन) बनाने का अधिकार
5463. किस संविधान संशोधन ने भारत में प्राथमिक शिक्षा को मौलिक अधिकार बनाया है ?
[Which constitutional amendment has made primary education a fundamental right in India?]
80वां
82वां
86वां
81वां
5464. संविधान के किस अनुच्छेद में व्यवस्था की गई है कि मंत्रिपरिषद् राज्य की विधानसभा के प्रति सामूहिक रूप से उत्तरदायी होगी ?
अनुच्छेद 163
अनुच्छेद 164
अनुच्छेद 165
अनुच्छेद 167
5465. भारत के संविधान का कौन सा संशोधन अधिनियम किसी राज्य के मंत्रिपरिषद के आकार को सीमित करता है?
[Which Amendment Act of the Constitution of India limits the size of the Council of Ministers of a State?]
संविधान (95 वां संशोधन) अधिनियम, 2009
संविधान (75 वां संशोधन) अधिनियम, 1993
संविधान (89वां संशोधन) अधिनियम, 2003
संविधान (91 वां संशोधन) अधिनियम, 2003
5466. घूमर किस त्यौहार पर किया जाता है
होली
दशहरा
गणगौर
नवरात्रि
5467. संविधान की निम्न में से किस अनुसूची के अनुसार, राज्यसभा में राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को सीटों के आवंटन का प्रावधान है?
दूसरी
छठी
चौथी
सातवीं
5468. भारतीय संविधान के अनुसार______के आदेश के बगैर सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश को पद से हटाया नहीं जा सकता है।
राष्ट्रपति
प्रधान मंत्री
महान्यायवादी
उपराष्ट्रपति
5469. मंत्रिमंडल (कैबिनेट) शब्द का उल्लेख संविधान के निम्न में से किस अनुच्छेद में किया गया है?
[The word cabinet is mentioned in which of the following articles of the constitution?]