5460.  किस वाद में सर्वप्रथम "क्रीमी लेयर" का सिद्धांत, जो किसी जाति के खुशहाल वर्ग को आरक्षण की परिधि से बाहर रखता है, प्रतिपादित किया गया था-

  • मेनका गाँधी बनाम भारत संघ
  • मिनरवा मिल्स बनाम भारत संघ
  • इंदिरा साहनी बनाम भारत संघ
  • अशोक कुमार ठाकुर बनाम बिहार राज्य

5461.  भारतीय संवधिान के इतिहास में सबसे विवादास्पद संविधान संशोधन था ? [The most controversial constitutional amendment in the history of Indian Constitution was?]

  • 42वां संशोधन
  • 76वां संशोधन
  • 79वां संशोधन
  • 89वां संशोधन

5462.  निम्नलिखित में से वह अधिकार कौन-सा है जिसकी गणना भारत के संविधान में नहीं की गयी है लेकिन जिसे उच्चतम न्यायालय ने मौलिक अधिकार बताया है ?

  • निजता का अधिकार
  • विधि के समक्ष समानता
  • अस्पृश्यता का उन्मूलन
  • एसोसिएशन या संघ (यूनियन) बनाने का अधिकार

5463.  किस संविधान संशोधन ने भारत में प्राथमिक शिक्षा को मौलिक अधिकार बनाया है ? [Which constitutional amendment has made primary education a fundamental right in India?]

  • 80वां
  • 82वां
  • 86वां
  • 81वां

5464.  संविधान के किस अनुच्छेद में व्यवस्था की गई है कि मंत्रिपरिषद् राज्य की विधानसभा के प्रति सामूहिक रूप से उत्तरदायी होगी ?

  • अनुच्छेद 163
  • अनुच्छेद 164
  • अनुच्छेद 165
  • अनुच्छेद 167

5465.  भारत के संविधान का कौन सा संशोधन अधिनियम किसी राज्य के मंत्रिपरिषद के आकार को सीमित करता है? [Which Amendment Act of the Constitution of India limits the size of the Council of Ministers of a State?]

  • संविधान (95 वां संशोधन) अधिनियम, 2009
  • संविधान (75 वां संशोधन) अधिनियम, 1993
  • संविधान (89वां संशोधन) अधिनियम, 2003
  • संविधान (91 वां संशोधन) अधिनियम, 2003

5466.  घूमर किस त्यौहार पर किया जाता है

  • होली
  • दशहरा
  • गणगौर
  • नवरात्रि

5467.  संविधान की निम्न में से किस अनुसूची के अनुसार, राज्यसभा में राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को सीटों के आवंटन का प्रावधान है?

  • दूसरी
  • छठी
  • चौथी
  • सातवीं

5468.  भारतीय संविधान के अनुसार______के आदेश के बगैर सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश को पद से हटाया नहीं जा सकता है।

  • राष्ट्रपति
  • प्रधान मंत्री
  • महान्यायवादी
  • उपराष्ट्रपति

5469.  मंत्रिमंडल (कैबिनेट) शब्द का उल्लेख संविधान के निम्न में से किस अनुच्छेद में किया गया है? [The word cabinet is mentioned in which of the following articles of the constitution?]

  • अनुच्छेद 74
  • अनुच्छेद 352
  • अनुच्छेद 75
  • संविधान में इसका उल्लेख नहीं है