5500.  सरकार के कार्यकाल के दौरान उत्पन होने वाली रिक्त सीटो को भरने के लिए किसी राजनीतिक संसदीय/विधानसभा क्षेत्र में होने वाले चुनाव को क्या कहा जाता है?

  • उपचुनाव
  • परिषद् चुनाव
  • सूक्ष्म चुनाव
  • त्रि—चुनाव

5501.  भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में चुनाव आयोग हेतु प्रावधान है? [In which article of the Indian Constitution there is a provision for the Election Commission?]

  • अनुच्छेद 321
  • अनुच्छेद 322
  • अनुच्छेद 323
  • अनुच्छेद 324

5502.  संविधान के अनुच्छेद-167 के अनुसार राज्यपाल को जानकारी देना मुख्यमंत्री का है-

  • दायित्व
  • कर्तव्य
  • अधिकार
  • विशेषाधिकार

5503.  कौन तय करता है कि कोई विधेयक धन विधेयक है या नहीं? [Who decides whether a Bill is a Money Bill or not?]

  • राष्ट्रपति
  • वित्त मंत्री
  • प्रधान मंत्री
  • लोकसभा अध्यक्ष

5504.  भारत के राष्ट्रपति पर महाभियोग चलाने के लिए कम-से-कम कितने दिन पूर्व की सूचना आवश्यक है? [At least how many days prior notice is required to impeach the President of India?]

  • 10 दिन
  • 14 दिन
  • 15 दिन
  • 25 दिन

5505.  UPSC के अध्यक्ष और अन्य सदस्यों की नियुक्ती किस के द्वारा की जाती है? [Who appoints the Chairman and other members of UPSC?]

  • प्रधान मंत्री
  • भारत के राष्ट्रपति
  • इनमें से कोई नहीं
  • भारत के मुख्य न्यायाधीश

5506.  भारत में किसी एक राज्य में विधान परिषद् के सृजन से सम्बन्धित निम्न में से कौन-सा अनुच्छेद है- [Which one of the following articles is related to the creation of the Legislative Council in any state in India?]

  • अनुच्छेद 75 (3)
  • अनुच्छेद 169
  • अनुच्छेद 324
  • अनुच्छेद 260

5507.  जब राष्ट्रपति मृत्यु, त्यागपत्र, पदच्युत या अन्य कारणों से अपने कर्तव्यों को नहीं निभा सकता हैं, तो उप-राष्ट्रपति कितने समय तक राष्ट्रपति के रूप में कार्य करता हैं?

  • 1 वर्ष
  • 5 वर्ष
  • 6 माह
  • 14 वर्ष

5508.  सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीशों के वेतन और भत्ते किस पर प्रभारित किए जाते हैं? [On what are the salaries and allowances of the judges of the Supreme Court charged?]

  • आकस्मिक निधि पर
  • राज्यों की संचित निधियों पर
  • इनमें से कोई नहीं
  • भारत की संचित निधि पर

5509.  निम्नलिखित में से किस क्षेत्र में स्थानीय निकायों पर राज्य सरकार का कोई नियन्त्रण नहीं है ? [In which of the following areas there is no state government control over local bodies?]

  • आर्थिक प्रकरण
  • आर्थिक प्रकरण
  • नियम निर्धारण
  • नागरिकों की शिकायतें