6240.  राजस्थान के धरातलीय स्वरूपों के सम्बन्ध में निम्नलिखित में से कौनसा कथन गलत है? (लाइब्रेरियन भर्ती 2016)

  • पश्चिमी बालुका मैदान टैथिस सागर का अवशेष है।
  • दक्षिण-पूर्वी पठार गौंडवाना लैण्ड का विस्तारित भाग है।
  • अरावली एक वलित पर्वत श्रेणी है।
  • उत्तर-पूर्वी मैदान सिन्धु नदी द्वारा निर्मित मैदानों का भाग है।

6241.  अरावली के निम्नलिखित शिखरों के अवरोही क्रम (ऊँचाई के आधार पर) का सही समूह है- (1) अचलगढ़, सायरा, जरगा और कोटड़ा (2) जरगा, सायरा, अचलगढ़ और कोटड़ा (3) अचलगढ़, जरगा, कोटड़ा, सायरा (4) जरगा, अचलगढ़, सायरा और कोटड़ा

  • A
  • B
  • C
  • D

6242.  किसी रासायनिक अभिक्रिया में आॅक्सीजन के अनुपात का बढ़ना क्या कहलाता है ?

(Chemistrey Quiz (रसायन विज्ञान))

  • अपचयन अभिक्रिया
  • उपचयन अभिक्रिया
  • उष्माशोषी अभिक्रिया
  • विस्थापन अभिक्रिया

6243.  निम्न में कौन सी अभिक्रियाओं के युग्म हमेशा साथ-साथ होते हैं ?

(Chemistrey Quiz (रसायन विज्ञान))

  • संयोजन और विघटन
  • अवक्षेपण और विस्थापन
  • उदासीनीकरण और विस्थापन
  • ऑक्सीकरण और अवकरण

6244.  सोडियम हाइड्रोक्साइड और हाइड्रोक्लोरिक अम्ल की अभिक्रिया से सोडियम क्लोराइड और जल बनाते हैं । यह कौन-सी अभिक्रिया है ?

(Chemistrey Quiz (रसायन विज्ञान))

  • उदासीनीकरण
  • विघटन
  • संयोजन
  • अवक्षेपण

6245.  किसी अभिक्रिया में भाग लेने वाले पदार्थ क्या कहलाते हैं ?

(Chemistrey Quiz (रसायन विज्ञान))

  • प्रतिफल
  • अवकारक
  • अभिकारक
  • ऑक्सीकारक

6246.  श्वसन किस प्रकार की अभिक्रिया है ?

(Chemistrey Quiz (रसायन विज्ञान))

  • उष्माक्षेपी अभिक्रिया
  • संयोजन अभिक्रिया
  • उपचयन-अपचयन अभिक्रिया
  • द्विअपघटन अभिक्रिया

6247.  प्रबल अम्ल और दुर्बल क्षारक से बने लवण का pH मान क्या है ?

(Chemistrey Quiz (रसायन विज्ञान))

  • 7 से अधिक
  • 7 से कम
  • 10 और 14 के बीच
  • 14 से कम

6248.  क्षारक को जल में घोलने पर क्या मुक्त होते हैं ?

(Chemistrey Quiz (रसायन विज्ञान))

  • (OH)-आयन
  • H+ आयन
  • दोनों आयन
  • कोई आयन नहीं

6249.  दही में किस प्रकार का अम्ल पाया जाता है ?

(Chemistrey Quiz (रसायन विज्ञान))

  • लैक्टिक अम्ल
  • साइट्रिक अम्ल
  • ऑक्जेलिक अम्ल
  • अन्य