1830.  उच्चारण का सही संधि-विच्छेद क्या है ?

  • उच+चारण
  • उच्च+चारण
  • उत+चारण
  • उचच+आरण

1831.  निम्नलिखित शब्दों में किसमें विसर्ग संधि है ?

  • दुर्गम
  • निष्चल
  • राजेंद्र
  • उज्जवल

1832.  Q.संज्ञा के जिस रूप से किसी व्यक्ति,वस्तु के एक से अधिक होने का या एक होने का पता चले उसे___________कहते हैं।

  • वचन
  • कारक
  • समास
  • लिंग

1833.  Q.वचन के कितने भेद होते हैं.?

  • 1
  • 2
  • 3
  • 4

1834.  Q.जिस शब्द के कारण हमें किसी व्यक्ति , वस्तु , प्राणी , पदार्थ आदि के एक होने का पता चलता है उसे__________कहते हैं।

  • A. एक वचन
  • B. बहु वचन
  • C. द्विवचन
  • D. इनमें से कोई नहीं

1835.  Q.जिस विकारी शब्द या संज्ञा के कारण हमें किसी व्यक्ति , वस्तु , प्राणी , पदार्थ आदि के एक से अधिक या अनेक होने का पता चलता है उसे _____________ कहते हैं।

  • एकवचन
  • बहुवचन
  • द्विवचन
  • उपरोक्त कोई नहीं

1836.  Q.साधु शब्‍द का बहुवचन रूप क्‍या होगा

  • साधुओं
  • साधुऐं
  • साधू
  • इनमें से कोई नहीं

1837.  Q.‘तिथि’ शब्‍द का बहुवचन है.?

  • [A] तिथियों
  • [B] तिथीयों
  • [C] तिथियाँ
  • [D] इनमें से कोई नहीं

1838.  आम का वानस्पतिक नाम क्या है ?

  • (A) आम
  • (B) मेन्जीफेरा इण्डिका
  • (C) डोकस कैरोटा
  • (D) ये सभी

1839.  बैगन किस कुल का पौधा है ?

  • (A) सोलेनेसी
  • (B) कम्पोजिटी
  • (C) मालवेसी
  • (D) इनमें से कोई नहीं