1900.  अरुणा मिलर किस अमेरिकी राज्य के उपराज्यपाल का पद संभालने वाली पहली भारतीय-अमेरिकी बन गई हैं?

(Current Affairs Quiz 10 November 2022)

  • मैरीलैंड
  • जॉर्जिया
  • फ्लोरिडा
  • अलास्का

1901.  राष्ट्रीय फ्लोरेंस नाइटिंगेल पुरस्कार किस क्षेत्र में सेवाओं को मान्यता देने के लिए प्रदान किए जाते हैं?

(Current Affairs Quiz 10 November 2022)

  • विज्ञान और प्रौद्योगिकी
  • वास्तुकला
  • अर्थशास्त्र
  • नर्सिंग

1902.  किस राज्य ने राज्य पुलिस कर्मियों के प्रशिक्षण के लिए सेवानिवृत्त सेना के दिग्गजों को शामिल करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है?

(Current Affairs Quiz 10 November 2022)

  • उत्तर प्रदेश
  • असम
  • मेघालय
  • अरुणाचल प्रदेश

1903.  ICC हॉल ऑफ फेम 2022 में किसे शामिल किया गया है?

(Current Affairs Quiz 10 November 2022)

  • रामनरेश सरवन
  • डैरेन गंगा
  • शिवनारायण चंद्रपॉल
  • रिडले जैकब्स

1904.  शांति और विकास के लिए विश्व विज्ञान दिवस कब मनाया जाता है?

(Current Affairs Quiz 10 November 2022)

  • 10 नवंबर
  • 05 नवंबर
  • 11 नवंबर
  • 14 नवंबर

1905.  भारत का प्रथम कम्प्यूटरीकृत डाकघर है ?

  • (A) नई दिल्ली का
  • (B) कोलकाता का
  • (C) मुम्बई का
  • (D) चेन्नई का

1906.  पहला कम्प्यूटर भारत में कब और कहाँ लगाया गया ?

  • (A) आई.आई.टी., दिल्ली (1973)
  • (B) आई.आई.टी., बेंगलुरु (1971)
  • (C) IISCO, (1965)
  • (D) आई.एस.ओ., कोलकाता (1955)

1907.  ई-मेल (E-Mail) का जन्मदाता किसे माना जाता है ?

  • (A) बिल गेट्स
  • (B) टिमोथी बिल
  • (C) लिंकन गोलिटसबर्ग
  • (D) रे टामलिंसन

1908.  'सूचना राजपथ' किसे कहते हैं ?

  • (A) ई-मेल को
  • (B) पेजर को
  • (C) सेल्यूलर फोन को
  • (D) इंटरनेट को

1909.  www का पूर्ण रूप है ?

  • (A) वर्ल्ड वाइड वेब
  • (B) वेब वर्किंग विन्डो
  • (C) विन्डो वर्ल्ड वाइड
  • (D) वर्ल्ड वर्किंग वेब