5230. भारतीय संविधान के अनुसार______के आदेश के बगैर सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश को पद से हटाया नहीं जा सकता है।
राष्ट्रपति
प्रधान मंत्री
महान्यायवादी
उपराष्ट्रपति
5231. मंत्रिमंडल (कैबिनेट) शब्द का उल्लेख संविधान के निम्न में से किस अनुच्छेद में किया गया है?
[The word cabinet is mentioned in which of the following articles of the constitution?]
अनुच्छेद 74
अनुच्छेद 352
अनुच्छेद 75
संविधान में इसका उल्लेख नहीं है
5232. निम्नलिखित में से कौन सा युग्म सही सुमेलित नहीं है?
[Which of the following pair is not correctly matched?]
अनु 159 -राज्यपाल द्वारा शपथ या प्रतिज्ञान
अनु 175 - राज्य में महाधिवक्ता की नियुक्ति
अनु 158 - राज्यपाल की पद की शर्तें
अनु 200 -विधायकों पर राज्यपाल की विटो शक्ति
5233. भारतीय संविधान के किस संशोधन ने नगरीय स्थानीय सरकारों को संवैधानिक दर्जा दिया था ?
[Which amendment of the Indian Constitution gave constitutional status to urban local governments?]
71वां
72वां
73वां
74वां
5234. राष्ट्रपति के निर्वाचन में राज्य का मुख्यमंत्री मतदान करने के लिए पात्र नहीं होता है, यदि-
[The Chief Minister of a State is not eligible to vote in the election of the President, if-]
वह स्वयं प्रत्याशी होता है।
यदि वह कार्यवाहक रूप में नियुक्त मुख्यमंत्री हो
वह राज्य विधान मंडल में उच्च सदन का सदस्य हो
उसे राज्य विधानमंडल के निचले सदन में अपना बहुमत सिद्ध करना शेष हो
5235. संविधान में सुप्रीम कमांडर कहा गया है ?
रक्षा मंत्री को
प्रधानमंत्री को
राष्ट्रपति को
फील्ड मार्शल को
5236. राष्ट्रीय महत्व के संस्मारको, स्थानों और वस्तुओं का संरक्षण किस अनुच्छेद मे निहित है?
[In which article the protection of monuments, places and objects of national importance is enshrined?]
अनु. 42
अनु. 47
अनु. 49
अनु. 51
5237. राज्य निर्वाचन आयुक्त को समय से पूर्व उसके पद से किसके द्वारा हटाया जा सकता है?
[State Election Commissioner can be prematurely removed from his office by]
राष्ट्रपति द्वारा
राज्यपाल द्वारा
उच्च न्यायालय के न्यायाधीश को 'हटाने की विहिप प्रक्रिया' से राष्ट्रपति द्वारा
मंत्रिपरिषद की सिफ़ारिश पर राज्यपाल द्वारा
5238. निम्नलिखित में से कौन हमारे देश के दोनों में से किसी भी सदन का सदस्य नही होता है?
[Who among the following is not a member of either house of our country?]
प्रधानमंत्री
राष्ट्रपति
वित्त मंत्री
रेलवे मंत्री
5239. संविधान (74वाँ संशोधन) अधिनियम के अनुसार, राज्यों के विधानमण्डलों को, नगरपालिकाओं को किसके उत्तरदायित्व के साथ सशक्त करने की शक्ति नहीं दी गई है ?
कानून एवं व्यवस्था का प्रबंध
आर्थिक विकास एवं सामाजिक न्याय के लिए योजनाएँ तैयार करना
उन्हें सौंपी गई योजनाओं का कार्यान्वयन
करों, शुल्कों, पथकरों इत्यादि की उगाही, संग्रहण एवं विनियोजन