1.  व्यवसायिक बैंक का राष्ट्रियकरण कब किया गया ?

  • (A) 1975 में
  • (B) 1966 में
  • (C) 1969 में
  • (D) 1980 में

2.  भारतीय रिजर्व बैंक की मुद्रा निति का उद्देश्य नही है ?

  • (A) वांछनीय दिशा में सीधा क्रेडिट
  • (B) मुद्रा स्फीति के दबाब को नियंत्रित करना
  • (C) आर्थिक विकास को प्रोत्साहित करना
  • (D) सामाजिक न्याय सुनिश्चित करना

3.  वह भारतीय राज्य जिसका वितीय लें दें भारतीय रिजर्व बैंक के माध्यम से नही होता ?

  • (A) मध्य प्रदेश
  • (B) जम्मू कश्मीर
  • (C) सिक्किम
  • (D) गोवा

4.  निम्नलिखित में से किस बैंक में कोई व्यक्ति अपना खाता नही खोल सकता है ?

  • (A) क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक
  • (B) शहरी सहकारी बैंक
  • (C) अनुसूचित व्यापारिक बैंक
  • (D) भारतीय रिजर्व बैंक

5.  भारत का आर्थिक सर्वेक्षण प्रत्येक वर्ष सरकारी तौर पर प्रकाशित किया जाता है ?

  • (A) उद्योग मंत्रालय द्वारा
  • (B) भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा
  • (C) नीति आयोग द्वारा
  • (D) वित् मंत्रालय द्वारा

6.  भारत में केन्द्रीय बैंक के सभी कार्यों को कौन सा बैंक सम्पादित करता है ?

  • (A) भारतीय स्टेट बैंक
  • (B) भारतीय रिजर्व बैंक
  • (C) बैंक ऑफ़ इण्डिया
  • (D) सेन्ट्रल बैंक ऑफ़ इण्डिया

7.  भारत का केन्द्रीय मुद्रा जारी करने वाला बैंक है ?

  • (A) भारतीय स्टेट बैंक
  • (B) सेन्ट्रल बैंक ऑफ़ इण्डिया
  • (C) बैंक ऑफ़ इण्डिया
  • (D) भारतीय रिजर्व बैंक

8.  भारत के विदेशी विनियम संचय का प्रतिरक्षक है ?

  • (A) वित् मंत्रालय
  • (B) भारतीय स्टेट बैंक
  • (C) भारतीय रिजर्व बैंक
  • (D) विदेश मंत्रालय

9.  हवाला ' क्या है ?

  • (A) विदेशी मुद्रा विनियम का अवैध कारोबार
  • (B) किसी विषय का पूर्ण विवरण
  • (C) शेयर बाजार में प्रतिभूतियों का अवैध लेन - देन
  • (D) कर वंचन

10.  एसी विदेशी मुद्रा जिसमे शीघ्र पलायन कर जाने की प्रवृति हो, वह कहलाती है ?

  • (A) स्वर्ण मुद्रा
  • (B) दुर्लभ मुद्रा
  • (C) गर्म मुद्रा
  • (D) सुलभ मुद्रा