1.  भारत में रेलवे के अंतर्गत सर्वप्रथम कम्प्यूटरीकृत आरक्षण व्यवस्था कहाँ लगायी गई ?

  • (A) कोलकाता
  • (B) मुम्बई
  • (C) चेन्नई
  • (D) नई दिल्ली

2.  भारत का प्रथम कम्प्यूटरीकृत डाकघर है ?

  • (A) नई दिल्ली का
  • (B) कोलकाता का
  • (C) मुम्बई का
  • (D) चेन्नई का

3.  पहला कम्प्यूटर भारत में कब और कहाँ लगाया गया ?

  • (A) आई.आई.टी., दिल्ली (1973)
  • (B) आई.आई.टी., बेंगलुरु (1971)
  • (C) IISCO, (1965)
  • (D) आई.एस.ओ., कोलकाता (1955)

4.  ई-मेल (E-Mail) का जन्मदाता किसे माना जाता है ?

  • (A) बिल गेट्स
  • (B) टिमोथी बिल
  • (C) लिंकन गोलिटसबर्ग
  • (D) रे टामलिंसन

5.  'सूचना राजपथ' किसे कहते हैं ?

  • (A) ई-मेल को
  • (B) पेजर को
  • (C) सेल्यूलर फोन को
  • (D) इंटरनेट को

6.  www का पूर्ण रूप है ?

  • (A) वर्ल्ड वाइड वेब
  • (B) वेब वर्किंग विन्डो
  • (C) विन्डो वर्ल्ड वाइड
  • (D) वर्ल्ड वर्किंग वेब

7.  माइक्रोसॉफ्ट कम्पनी के संस्थापक हैं ?

  • (A) बिल गेटस
  • (B) सबीर भाटिया
  • (C) A एवं B दोनों
  • (D) इनमें कोई नहीं

8.  माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) है ?

  • (A) माइक्रोचिप निर्माण करने की एक संस्था
  • (B) सॉफ्टवेयर विकास करने वाली एक संस्था
  • (C) माइक्रोइंजीनियरिंग वाली एक संस्था
  • (D) कम्प्यूटर हार्डवेयर विकसित करने वाली एक संस्था

9.  विश्व का प्रथम इलेक्ट्रॉनिक डिजिटल कम्प्यूटर है ?

  • (A) एनीयक
  • (B) डीप
  • (C) सिद्धार्थ
  • (D) परम

10.  भारत में सिलिकॉन वैली (Silicon valley) है ?

  • (A) हैदराबाद में
  • (B) कोलकाता में
  • (C) बेंगलुरु में
  • (D) चेन्नई में