110.  लोक सभा को कार्यकाल पूरा होने के पहले भंग किया जा सकता है- [Lok Sabha can be dissolved before the completion of the term of-]

  • राष्ट्रपति द्वारा स्वविवेक से
  • प्रधानमंत्री द्वारा स्वविवेक से
  • लोकसभा अध्यक्ष द्वारा स्वविवेक से
  • प्रधानमंत्री की सिफारिश पर राष्ट्रपति द्वारा

111.  केन्द्रीय सतर्कता आयुक्त का कार्यकाल होता है? [What is the tenure of Central Vigilance Commissioner?]

  • 6 वर्ष अथवा 65 वर्ष की आयु तक (जो भी पहले हो)
  • 4 वर्ष अथवा 65 वर्ष की आयु तक (जो भी पहले हो)
  • 3 वर्ष अथवा 65 वर्ष की आयु तक (जो भी पहले हो)
  • 4 वर्ष अथवा 62 वर्ष की आयु तक (जो भी पहले हो)

112.  निम्नलिखित में से भारत के संविधान के किसमें पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन तथा वन व वन्य जीवन की रक्षा के प्रावधान पाये जाते हैं?

  • केवल राज्य के नीति निर्देशक तत्वों में
  • केवल मूल कर्तव्यों में
  • उपरोक्त दोनों में
  • इनमें से कोई नहीं

113.  भारत की संविधान सभा गठित करने का आधार क्या था? [What was the basis for setting up the Constituent Assembly of India?]

  • भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस
  • कैबिनेट मिशन प्लान, 1946
  • राज्य विधानमंडलों के प्रस्ताव
  • भारतीय स्वतंत्रता अधिनियम, 1947

114.  भारत में पंचायती राज हेतु निम्नलिखित में से किस एक प्रतिमान का सुझाव अशोक मेहता समिति द्वारा दिया गया था? [Which one of the following models of Panchayati Raj in India was suggested by the Ashok Mehta Committee?]

  • ग्राम पंचायत प्रतिमान
  • द्वि-स्तरीय प्रतिमान
  • मण्डल पंचायत प्रतिमान
  • त्रि-स्तरीय प्रतिमान

115.  भारत में नागरिकता की निम्नलिखित विशेषताओं में से कौन सी सही है? [Which one of the following characteristics of citizenship in India is correct?]

  • राज्य की एकल नागरिकता
  • सम्पूर्ण भारत की एकल नागरिकता
  • राज्य तथा राष्ट्र की दोहरी नागरिकता
  • भारत और अन्य देश की दोहरी नागरिकता

116.  राज्यपाल की पदावधि के संबंध में कौनसा कथन गलत है? [Which statement regarding the term of office of the Governor is incorrect?]

  • उसका कार्यकाल 5 वर्ष होता है।
  • वह राष्ट्रपति के प्रसाद-पर्यन्त अपने पद पर बना रहता है।
  • अपने उत्तराधिकारी के पदधारण तक वह अपने पद पर बना रहता है।
  • उसे महाभियोग द्वारा पदच्युत किया जा सकता है।

117.  आपातकाल में किसी राज्य विधान सभा की अवधि बढ़ाई जा सकती हैं- [The term of a State Legislative Assembly can be extended in an emergency by-]

  • राष्ट्रपति द्वारा
  • राज्य के राज्यपाल द्वारा
  • संसद द्वारा
  • राज्य विधानमण्डल द्वारा

118.  बौद्धों के विश्वास के अनुसार गौतम बुद्ध का अगला अवतार किसे माना जाता है ?

  • कल्कि
  • अत्रेय
  • C) मैत्रेय
  • D) नागार्जुन

119.  संविधान की किस अनुसूची में दल-बदल विरोधी प्रावधानों का उल्लेख है ? [Which of the following schedule of the Constitution contains provisions regarding Anti-defection ?]

  • 【A】प्रथम अनुसूची
  • 【B】सातवीं अनुसूची
  • 【C】दसवीं अनुसूची
  • 【D】आठवीं अनुसूची