140. निम्नलिखित में से किस अधिनियम द्वारा भारत के गवर्नर जनरल को अध्यादेश जारी करने की शक्ति प्रदान की गई ?
(भारत का संवैधानिक इतिहास [भाग-1])
चार्टर एक्ट - 1833
भारतीय परिषद अधिनियम - 1861
भारतीय परिषद अधिनियम - 1892
भारतीय परिषद अधिनियम - 1909
141. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए : सूची-I A.सुरत विभाजन B.सांप्रदायिक अधिनिर्णय C.सर्वदलीय सम्मेलन D.पूर्ण स्वराज्य का संकल्प सूची-II 1.1929 2.1928 3.1932 4. 1907 5. 1905
(भारत का संवैधानिक इतिहास [भाग-1])
A → 4, B → 3, C → 1, D → 5
A → 4, B → 3, C → 2, D → 1
A → 2, B → 5, C → 4, D → 1
A → 1, B → 4, C → 2, D → 3
142. बी. आर. अंबेडकर और महात्मा गांधी के मध्य सन 1932 में हस्ताक्षरित पूना समझौते में प्रावधान था -
(भारत का संवैधानिक इतिहास [भाग-1])
भारत के लिए डोमिनियन स्थिति बनाए जाने का
मुसलमानों के लिए पृथक निर्वाचन क्षेत्र का
निम्न वर्ग के लिए पृथक निर्वाचन क्षेत्र का
निम्न वर्ग के लिए आरक्षण सहित संयुक्त निर्वाचन क्षेत्र का
143. राज्यपाल राज्य में किसका प्रतिनिधि होता है ?
राष्ट्रपति का
मुख्यमंत्री का
प्रधानमंत्री का
गृहमंत्री का
144. एक सच्ची संघात्मक प्रणाली का क्या अर्थ है?
एकल नागरिकता
शक्तिशाली केन्द्र तथा शक्तिहीन राज्य
शक्तिहीन केन्द्र तथा शक्तिशाली राज्य
केन्द्र और राज्यों के बीच संतुलन
145. भारतीय संविधान के कौनसे अनुच्छेद में राज्य सभा की रचना का वर्णन किया गया है?
79
80
81
82
146. चुनाव के दौरान सभी चुनाव प्रचार कब रोक दिए जाते हैं?
वास्तविक मतदान से 48 घंटे पहले
वास्तविक मतदान से 24 घंटे पहले
वास्तविक मतदान से 96 घंटे पहले
इनमें से कोई नहीं
147. भारतीय लोक सेवक को संविधान का कौनसा अनुच्छेद सुरक्षा प्रदान करता है?
अनुच्छेद 163
अनुच्छेद 57 (क)
अनुच्छेद 223
अनुच्छेद 311
148. संविधान संशोधन की प्रक्रिया किस देश से प्रभावित है?
सं. रा. अमेरिका
कनाडा
आस्ट्रेलिया
द. अफ्रीका
149. राष्ट्रिय विकास परिषद का अध्यक्ष कौन होता है ?