210.  किस संविधान संशोधन ने भारत में प्राथमिक शिक्षा को मौलिक अधिकार बनाया है ? [Which constitutional amendment has made primary education a fundamental right in India?]

  • 80वां
  • 82वां
  • 86वां
  • 81वां

211.  संविधान के किस अनुच्छेद में व्यवस्था की गई है कि मंत्रिपरिषद् राज्य की विधानसभा के प्रति सामूहिक रूप से उत्तरदायी होगी ?

  • अनुच्छेद 163
  • अनुच्छेद 164
  • अनुच्छेद 165
  • अनुच्छेद 167

212.  भारत के संविधान का कौन सा संशोधन अधिनियम किसी राज्य के मंत्रिपरिषद के आकार को सीमित करता है? [Which Amendment Act of the Constitution of India limits the size of the Council of Ministers of a State?]

  • संविधान (95 वां संशोधन) अधिनियम, 2009
  • संविधान (75 वां संशोधन) अधिनियम, 1993
  • संविधान (89वां संशोधन) अधिनियम, 2003
  • संविधान (91 वां संशोधन) अधिनियम, 2003

213.  संविधान की निम्न में से किस अनुसूची के अनुसार, राज्यसभा में राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को सीटों के आवंटन का प्रावधान है?

  • दूसरी
  • छठी
  • चौथी
  • सातवीं

214.  भारतीय संविधान के अनुसार______के आदेश के बगैर सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश को पद से हटाया नहीं जा सकता है।

  • राष्ट्रपति
  • प्रधान मंत्री
  • महान्यायवादी
  • उपराष्ट्रपति

215.  मंत्रिमंडल (कैबिनेट) शब्द का उल्लेख संविधान के निम्न में से किस अनुच्छेद में किया गया है? [The word cabinet is mentioned in which of the following articles of the constitution?]

  • अनुच्छेद 74
  • अनुच्छेद 352
  • अनुच्छेद 75
  • संविधान में इसका उल्लेख नहीं है

216.  निम्नलिखित में से कौन सा युग्म सही सुमेलित नहीं है? [Which of the following pair is not correctly matched?]

  • अनु 159 -राज्यपाल द्वारा शपथ या प्रतिज्ञान
  • अनु 175 - राज्य में महाधिवक्ता की नियुक्ति
  • अनु 158 - राज्यपाल की पद की शर्तें
  • अनु 200 -विधायकों पर राज्यपाल की विटो शक्ति

217.  भारतीय संविधान के किस संशोधन ने नगरीय स्थानीय सरकारों को संवैधानिक दर्जा दिया था ? [Which amendment of the Indian Constitution gave constitutional status to urban local governments?]

  • 71वां
  • 72वां
  • 73वां
  • 74वां

218.  राष्ट्रपति के निर्वाचन में राज्य का मुख्यमंत्री मतदान करने के लिए पात्र नहीं होता है, यदि- [The Chief Minister of a State is not eligible to vote in the election of the President, if-]

  • वह स्वयं प्रत्याशी होता है।
  • यदि वह कार्यवाहक रूप में नियुक्त मुख्यमंत्री हो
  • वह राज्य विधान मंडल में उच्च सदन का सदस्य हो
  • उसे राज्य विधानमंडल के निचले सदन में अपना बहुमत सिद्ध करना शेष हो

219.  संविधान में सुप्रीम कमांडर कहा गया है ?

  • रक्षा मंत्री को
  • प्रधानमंत्री को
  • राष्ट्रपति को
  • फील्ड मार्शल को