290.  किसी राज्य में अनुच्छेद 356 के अन्तर्गत राष्ट्रपति शासन सामान्यतः अधिकतम कितनी अवधि के लिए लगाया जा सकता है?

  • एक वर्ष
  • तीन वर्ष
  • दो वर्ष
  • छः महीने

291.  कथन (A): नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक का कर्तव्य न केवल व्यय की वैधता सुनिश्चित करना है अपितु औचित्य भी है। कारण (R): उसे वित्तीय प्रशासन के क्षेत्र में संविधान और संसद के कानूनों को बनाए रखना है।

  • (A) गलत है लेकिन (R) सही है
  • (A) और (R) दोनों सही हैं एवं (R), (A) की सही व्याख्या है
  • (A) सही है लेकिन (R) गलत है
  • (A) और (R) दोनों सही हैं किंतु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है

292.  भारत के संविधान के अनुच्छेद- 368 में के संविधान संशोधन की कितनी विधियाँ उल्लेखित हैं? [Article 368 of the Constitution of India How many methods of constitutional amendment are mentioned?]

  • 【A】दो
  • 【B】तीन
  • 【C】चार
  • 【D】पाँच

293.  भारतीय संविधान के अनुच्छेद 123 में राष्ट्रपति के किस शक्ति का वर्णन किया गया है ? [Which power of the President is described in Article 123 of the Indian Constitution?]

  • 【A】अध्यादेश जारी करने की शक्ति
  • 【B】राज्यपाल के नियुक्ति की शक्ति
  • 【C】मुख्य न्यायाधीश के नियुक्ति की शक्ति
  • 【D】उपरोक्त में से कोई नहीं

294.  वित्तीय आपातकाल की घोषणा का प्रभाव संसद के दोनों सदनों के अनुमोदन के बिना कितने समय तक प्रभावी रहता है? [For how long does the effect of a declaration of financial emergency remain in effect without the approval of both the Houses of Parliament?]

  • 【A】एक महीना
  • 【B】दो महीने
  • 【C】छः महीने
  • 【D】एक वर्ष

295.  संसद द्वारा किस संविधान संशोधन के माध्यम से गोलकनाथ बनाम पंजाब राज्य में दिए गए सर्वोच्च न्यायालय के फैसले को अप्रभावी किया गया? [Through which C A was the SC decision in Golaknath v State of Punjab nullified by the Parliament?]

  • 【A】21वाँ संशोधन, 1966
  • 【B】24वाँ संशोधन 1971
  • 【C】27वाँ संशोधन, 1971
  • 【D】41वाँ संशोधन, 1976

296.  "भारत के उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश की आयु ऐसे प्राधिकारी द्वारा और ऐसी रीति से अवधारित की जाएगी, जिसका संसद विधि द्वारा उपबन्ध करें": अन्तः स्थापित किया गया

  • 【A】15वें संविधान संशोधन द्वारा
  • 【B】16वें संविधान संशोधन द्वारा
  • 【C】17वें संविधान संशोधन द्वारा
  • 【D】18वें संविधान संशोधन द्वारा

297.  भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद द्वारा "प्रसाद का सिद्धांत" को सम्मिलित किया गया ? [By which Article of the Indian Constitution the "Principle of Prasad" was included]

  • 【A】अनुच्छेद 130
  • 【B】अनुच्छेद 228
  • 【C】अनुच्छेद 89
  • 【D】अनुच्छेद 310

298.  भारत के संविधान के अनुच्छेद 240 के अन्तर्गत कुछ संघ राज्य क्षेत्रों के लिए विनियम बनाने की राष्ट्रपति की शक्ति के सन्दर्भ में निम्न में से कौन सा युग्म सही सुमेलित नहीं है ?

  • 【A】240 (1) (क) - अंडमान और निकोबार द्वीप
  • 【B】240 (1) (ख) - लक्षद्वीप
  • 【C】240 (1) (ग) – पुडुचेरी
  • 【D】240 (1) (घ) - दमण और दीव

299.  निम्नांकित में से कौन सी तारीख को भारत के राष्ट्रपति ने अपनी शक्तियों का प्रयोग करते हुए उद्घोषणा द्वारा यह घोषणा की कि गंभीर आपात् विद्यमान है, जिसके कारण आन्तरिक अशांति से भारत की सुरक्षा को गंभीर खतरा है ?

  • 【A】26 अक्टूबर, 1962
  • 【B】3 दिसम्बर, 1971
  • 【C】25 जून, 1975
  • 【D】26 जून, 1975