190.  मुद्रा के अवमूल्यन के फलस्वरूप होता है ?

  • (A) निर्यात व्यापर का प्रसार
  • (B) आयात स्थानापत्ति का प्रसार
  • (C) आयात व्यापर का संकुचन
  • (D) ये सभी

191.  टोकियो स्थित स्टॉक एक्सचेन्ज का नाम है ?

  • हांगसांग
  • निक्की
  • (C) डो-जोन्स
  • सिमेक्स

192.  भारत में मान्यता प्राप्त स्टॉक एक्सचेन्जों की संख्या कितनी है ?

  • 25
  • 24
  • 10
  • 11

193.  शेयर बाजार पर प्रभावशाली नियंत्रण किसके द्वारा रखा जाता है ?

  • (A) M.R.T.P
  • (B) F.E.R.A
  • (C) S.E.B.I
  • (D) B.I.F.R

194.  मंदड़िया एवं तेजड़िया शब्दावली किससे संबंधित है ?

  • (A) घुड़सवारी
  • (B) सार्वजनिक व्यापार
  • (C) करारोपण
  • (D) शेयर बाजार

195.  भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड को किस वर्ष एक अध्यादेश द्वारा वैधानिक दर्जा प्रदान किया गया ?

  • (A) 1999 ई. में
  • (B) 1995 ई. में
  • (C) 1992 ई. में
  • (D) 1990 ई. में

196.  भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड की स्थपना कब की गई थी ?

  • (A) 1988 में
  • (B) 1992 में
  • (C) 1993 में
  • (D) 1995 में

197.  आर. एन. मल्होत्रा समिति ने किस क्षेत्र से सम्बन्धित सुधारों के लिए रिपोर्ट प्रस्तुत की थी ?

  • (A) कर सुधार
  • (B) बीमार उद्योग
  • (C) बैंकिंग क्षेत्र
  • (D) बीमा क्षेत्र

198.  बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण का मुख्यालय कहाँ है ?

  • (A) नई दिल्ली
  • (B) चेन्नई
  • (C) हैदराबाद
  • (D) अहमदाबाद

199.  जीवन बीमा निगम की कौन-सी पॉलिसी विशेषतः बच्चों के हितार्थ नहीं है ?

  • (A) जीवन किशोर
  • (B) जीवन सुरक्षा
  • (C) जीवन छाया
  • (D) जीवन सुकन्या