70.  प्रथम ‘योजना आयोग’ के उपाध्यक्ष कौन थे?

  • (A) जवाहर लाल नेहरू
  • (B) गुलजारी लाल नंदा
  • (C) आर. के. षणमुखम शेट्टी
  • (D) जगजीवन राम

71.  एल. के. झा समिति’ ने किस कर का सुझाव दिया था?

  • (A) D. M.A.T.
  • (B) V.A.T.
  • (C) M.O.D.V.A.T.
  • (D) M.A.N.V.A.T.

72.  भारतीय संविधान में शामिल इकहरी नागरिकता किस देश के संविधान से प्रेरित है ?

  • (A) ब्रिटेन
  • (B) आयरलैंड
  • (C) कनाडा
  • (D) अमेरिका

73.  आबिद हुसैन समिति किस मंत्रालय द्वारा गठित की गई थी ?

  • (A) योजना आयोग
  • (B) उद्योग मंत्रालय
  • (C) रक्षा मंत्रालय
  • (D) वित्त मंत्रालय

74.  औद्योगिक रुग्णता से सम्बन्धित समिति है ?

  • (A) गोस्वामी समिति
  • (B) तिवारी समिति
  • (C) उपर्युक्त दोनों
  • (D) इनमें से कोई नहीं

75.  सार्वजनिक वितरण प्रणाली से सम्बन्धित समिति है ?

  • (A) सोधानी समिति
  • (B) मालेगाम समिति
  • (C) वेणुगोपाल समिति
  • (D) इनमें से कोई नहीं

76.  वाणिज्यिक पत्रिका वाणिज्य का प्रकाशन कहाँ से होता है ?

  • (A) नई दिल्ली से
  • (B) कोलकाता से
  • (C) न्यूयॉर्क से
  • (D) मुम्बई से

77.  भारत का सबसे बड़ा खनिज-तेल क्षेत्र है ?

  • (A) कावेरी बेसिन
  • (B) कच्छ बेसिन
  • (C) असम क्षेत्र
  • (D) बम्बई अपटट क्षेत्र

78.  अमीरों की तुलना में गरीब बचत करते हैं ?

  • (A) अपनी आय के अपेक्षाकृत बड़े हिस्से की
  • (B) अपनी पूरी आय की
  • (C) अपनी आय के अपेक्षाकृत छोटे हिस्से की
  • (D) अपनी आय के बराबर हिस्से की

79.  निम्नलिखित में से किसको राष्ट्रीय आय में शामिल नहीं किया जाता है ?

  • (A) लाटरी जीतना
  • (B) नए पुलों के निर्माण पर किया गया सरकारी व्यय
  • (C) मालिक के कब्जे में मकानों का आरोपित किराया
  • (D) इनमें से कोई नहीं