170. Q."यह, वह" कौन सा सर्वनाम है.?
171. Q.पुरुषवाचक सर्वनाम कितने प्रकार के होते हैं.
172. Q.जो सर्वनाम निकट या दूर की किसी वस्तु की ओर संकेत करे, उसे ________ कहते हैं।
173. Q.वह शब्द जो संज्ञा के बदले में आए उसे _________ कहते हैं।
174. Q."मैं, तू, वह, मैंने" कौन सा सर्वनाम है.?
175. Q.जो सर्वनाम वक्ता (बोलनेवाले), श्रोता (सुननेवाले) तथा किसी अन्य के लिए प्रयुक्त होता है, उसे _________सर्वनाम कहते हैं।
176. Q.हिंदी के कितने मूल सर्वनाम हैं-
177. Q.जो सर्वनाम किसी दूसरी संज्ञा या सर्वनाम से संबंध दिखाने के लिए प्रयुक्त हो, उसे ______ सर्वनाम कहते हैं।
178. Q.‘शायद कमरे में कोई छिपा हुआ है।’ इस वाक्य में रेखांकित शब्द है-
179. Q.जिस सर्वनाम से किसी निश्चित व्यक्ति या पदार्थ का बोध नहीं होता, उसे ____________सर्वनाम कहते हैं।