620.  प्रत्युपकार का सही संधि विच्छेद है ?

  • (A) प्रती + उपकार
  • (B) प्रति + उपकार
  • (C) प्रति + अपकार
  • (D) प्रत+ उपकार

621.  निम्न शब्दों में से किसमे स्वर संधि है ?

  • रजनीश
  • तपोगुण
  • सदाचार
  • अतएव

622.  दिगम्बर में प्रयुक्त संधि है ?

  • विसर्ग
  • व्यंजन
  • (C) स्वर संधि
  • (D) इनमे से कोई नहीं

623.  स्वागत में प्रयुक्त संधि का नाम है ?

  • (A) दीर्घ संधि
  • (B) व्यंजन संधि
  • (C) यण संधि
  • (D) वृद्धि संधि

624.  तपोवन में प्रयुक्त संधि का नाम है ?

  • (A) विसर्ग संधि
  • (B) व्यंजन संधि
  • (C) स्वर संधि
  • (D) इनमे से कोई नहीं

625.  सप्तर्षि का सही संधि विच्छेद है ?

  • (A) सप्त + ऋषि
  • (B) सप्त: + ऋषि
  • (C) सप्तर +ऋषि
  • (D) इनमे से कोई नहीं

626.  निम्न में से कौन सी बोली अथवा भाषा हिंदी के अंतगर्त नहीं आती है ?

  • (A) बांगरू
  • (B) अवधी
  • (C) तेलुगु
  • (D) कन्नौजी

627.  हिंदी भाषा का जन्म हुआ है ?

  • (A) लौकिक संस्क्रत से
  • (B) पालि-प्राकृत से
  • (C) वैदिक संस्कृत से
  • (D) अपभ्रंश से

628.  भारत में सबसे अधिक बोले जाने वाली भाषा कौन सी है ?

  • (A) संस्कृत
  • (B) तमिल
  • (C) उर्दू
  • (D) हिंदी

629.  हिंदी किस भाषा परिवार की भाषा है ?

  • (A) द्रविड़
  • (B) आस्ट्रिक
  • (C) चीनी-तिब्बती
  • (D) भारोपीय