210.  गदर पार्टी की स्थापना कब हुई ?

  • A) 1907 में
  • B) 1913 में
  • (C) 1917 में
  • (D) 1929 में

211.  किसने ऑल इंडिया मुस्लिम लीग की स्थापना की थी ?

  • A) सैय्यद अहमद खां
  • B) नवाब सलीमुल्लाह खां
  • C) मोहम्मद इकबाल
  • (D) इनमें से कोई नहीं

212.  किस भारतीय आंदोलन का शीर्ष गीत बना 'वंदे मातरम्' ?

  • A) स्वदेशी आंदोलन
  • B) असहयोग आंदोलन
  • चम्पारण
  • (D) इनमें से कोई नहीं

213.  निम्नलिखित में से किसे भारतीय 'अशांति के जनक' के रूप में जाना जाता है ?

  • A) महात्मा गाँधी
  • (B) दादा भाई नौरोजी
  • (C) बाल गंगाधर तिलक
  • D) ए. ओ. ह्यूम

214.  लाल-बाल-पाल' त्रिगुट का कौन व्यक्ति भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का अध्यक्ष हुआ ?

  • A) बिपिन चन्द्र पाल
  • (B) बाल गंगाधर तिलक
  • (C) लाला लाजपत राय
  • (D) इनमें से कोई नहीं

215.  सिंधु सभ्यता का पत्तननगर कौन-सा था ?

  • लोथल
  • B) कालीबंगन
  • रोपड़
  • D) इनमें से कोई नहीं

216.  जो चित्रकला के शत्रु हैं मैं उनका शत्रु हूँ -किस मुगल शासक ने कहा ?

  • जहाँगीर
  • औरंगजेब
  • शाहजहाँ
  • अकबर

217.  निम्नलिखित में से किस शासक का काल 'सगमरमर का काल' कहलाता है ?

  • औरंगजेब
  • जहाँगीर
  • शाहजहाँ
  • (D) इनमें से कोई नहीं

218.  किस मध्यकालीन भारतीय शासक ने पट्टा एवं कबूलियत की प्रथा आरंभ की थी ?

  • शेरशाह
  • (B) मुहम्मद-बिन-तुगलक
  • अकबर
  • (D) अलाउद्दीन खल्जी

219.  राजपूताना के निम्न राज्यों में से किस एक ने अकबर की संप्रभुता स्वीकार नहीं की थी ?

  • आमेर
  • बीकानेर
  • मारवाड़
  • मेवाड़