180. राज्य में भूरी मिट्टी का प्रसार क्षेत्र किस नदी का प्रवाह क्षेत्र में है –
181. निम्न में से कौनसा एक अजमेर जिले में स्थित नहीं है ?
182. राजस्थान का सबसे प्राचीन प्रदेश क्षेत्र माना जाता हैं
183. राजस्थान की पूर्णतः बारहमासी नदी है –
184. स्वतंत्रता सेनानी एवं शहीद सागरमल गोपा कहां के निवासी थे
185. भीलवाड़ा बिंगोद के निकट होने वाले त्रिवेणी संगम में शामिल नदी नहीं है –
186. राज्य में ” सेला बासमती ” चावल का उत्पादन कहां पर होता है –
187. अरावली पर्वत माला की सर्वौच्च पर्वत चोटी कि ऊंचाई कितनी है जो गुरू दत्तात्रेय की तपोस्थली मानी जाती हैं –
188. औराई बांध परियोजना से मुख्यतः किन जिलों को सिंचाई लाभ मिलेगा –
189. राज्य में राष्ट्रीय राजमार्गों की सबसे अधिक लम्बाई किस जिले में है ?