300. एक आदमी ने एक महिला से कहा, " आपकी माताजी के पति की बहन मेरी बुआ है |" महिला का उस आदमी से क्या संबंध है ?
301. यदि TABLE को GZYOV लिखा जाए, तो JUICE को कैसे लिखा जाएगा ?
302. यदि SIR को PSPIPR लिखा जाता है, तब MAN को कैसे लिखा जाएगा ?
303. शब्द PATH के अक्षरों को अलग -अलग कितनी तरह क्रम्बध्द किया जा सकता है |
304. निम्न में से कौनसा वार शताब्दी का अन्तिम वार नहीं हो सकता है ?
305. 21 वीं सदी का प्रथम दिन कौनसा होगा ?
306. यदि NOTE को PQVG लिखा जाता है तो TIME कैसे लिखा जाएगा ?
307. एक घड़ी में 4.30 बजे हैं | यदि मिनट की सुई पूर्व की ओर है तो घण्टे की सुई किस दिशा में होगी ?
308. यदि FAITHको KELVI लिखा जाए, तो CLOUD को किस प्रकार लिखा जाएगा ?
309. 12 घटें में घड़ी के बजने की संख्या ?