340.  एक लड़के की ओर इशारा करते हुए वीना ने कहा, वह मेरे दादाजी एक इकलौते पुत्र का पुत्र है, वह लड़का वीना से किस प्रकार संबंधित है ?

  • चाचा
  • भतीजा
  • चचेरा भाई
  • भाई

341.  आशावादी : प्रसन्न :: निराशावादी : ?

  • A) नगण्य
  • B) स्वार्थी
  • C) निकृष्ट
  • D) उदास

342.  सुरेश का जन्म 4 अक्टूबर 1999 को हुआ था, शशिकान्त का जन्म सुरेश से दिन पहले हुआ था, उस वर्ष स्वतंत्रता दिवस रविवार को पड़ा था, शशिकांत किस दिन जन्मा था ?

  • A) मंगलवार
  • B) रविवार
  • C) बुधवार
  • (D) सोमवार

343.  रंजना को ठीक से याद है कि साधना का जन्मदिन मंगवार के बाद परन्तु शुक्रवार से पहले है। सुरेश को ठीक से याद है कि साधना का जन्मदिन बुधवार के बाद परन्तु रविवार से पहले है। सप्ताह के किस दिन निश्चित रूप से साधना का जन्मदिन है ?

  • सोमवार
  • शनिवार
  • निर्धारित नहीं किया जा सकता है
  • बृहस्पतिवार

344.  शुक्रवार को एक नियोजित सम्मेलन स्थान पर पहुंचकर मैंने जाना कि मैं निर्धारित दिन के दो दिन पूर्व ही पहुंच गया। यदि मैं आगामी बुधवार को वहां पहुंचता तो कितने दिन देरी हुई होती ?

  • A) एक दिन
  • B) दो दिन
  • (C) तीन दिन
  • (D) चार दिन

345.  यदि दिसंबर 17, 1899 को शनिवार था, तो दिसंबर 22, 1901 को कौन-सा दिन होगा ?

  • शुक्रवार
  • सोमवार
  • रविवार
  • शनिवार

346.  यदि "RECOMMENDATION" को "COMMENDATIONER" लिखा जाता है तो REMUNERATION को उस भाषा मे किस प्रकार लिखा जाएगा?

  • NOITARENUMER
  • RMNRTONIAEUE
  • MUNERATIONER
  • TIONREMUNERA

347.  आशावादी : प्रसन्न : : निराशावादी : ?

  • उदास
  • स्वार्थी
  • नगण्य
  • निकृष्ट

348.  समाचार-पत्र : पाठक : : रोटी : ?

  • उपभोक्ता
  • खरीदार
  • बेकर
  • गेहूं

349.  धन : दुरूपयोग : : लेखन : ?

  • धोखा
  • चोरी
  • अशुद्धि
  • साहित्यिक चोरी