90.  निम्नलिखित शब्दों में से विषम शब्द चुनिए ?

  • इलैक्ट्रिक गिटार
  • माउथ आर्गन
  • सोनाटा
  • की-बोर्ड

91.  उत्तराभिमुख बच्चों की एक पंक्ति में, रितेश बाएं छोर से बारहवां है । सुधीर जो दाएं छोर से बाईसवां है, रितेश से दाएं का चौथा है, पंक्ति में कुल कितने बच्चे हैं ?

  • 35
  • 36
  • 37
  • 38

92.  फातिमा ने अपने पति से मुस्तफा का परिचय करते हुए कहा कि उसके भाई के पिता मेरे दादाजी के इकलौते पुत्र हैं, मुस्तफा का फातिमा से क्या संबंध है ?

  • चाची
  • बहन
  • माता
  • भतीजी

93.  शारदा ने दक्षिण दिशा में चलना शुरू किया, 15 मी चलने के बाद वह दो बार अपने बाएँ घूमी और दोनों बार 15-15 मी चली, अब वह अपने प्रस्थान स्थल से कितनी दूर है और किस दिशा में हैं ? (A) 20 मी पश्चिम (B) 15 मी पूर्व (C) 15 मी दक्षिण (D) 30 मी पूर्व

  • A
  • B
  • C
  • D

94.  एक दिन सूर्यास्त के समय A, B आमने-सामने खड़े थे, यदि की B परछाई उसके ठीक बाईं ओर पड़ रही थी, तो A किस ओर मुँह करके खड़ा था ? (A) उत्तर (B) दक्षिण-पूर्व (C) उत्तर -पूर्व (D) पश्चिम

  • A
  • B
  • C
  • D

95.  निम्नलिखित शब्दों में से विषम शब्द चुनिए ?

  • वर्ग फीट
  • वर्ग मूल
  • वर्ग इंच
  • वर्ग मीटर

96.  पुस्तक : शेल्फ : : कपड़े

  • कबर्ड
  • हैंगर
  • ब्युरो
  • हैंगर

97.  एक कार रैली में विजय, विपिन से पीछे परन्तु सुकुमार से आगे है। विपिन रवि से पीछे है परन्तु विजय से आगे है, नारायण बीच में हैं। इन सबमें सबसे आगे कौन है ?

  • विजय
  • सुकुमार
  • विपिन
  • रवि

98.  किसी वृद्ध व्यक्ति का पुत्र मेरे पुत्र का चाचा है । बताइए मेरी माँ की इकलौती पुत्री के इकलौते पुत्र का सम्बन्ध उस वृद्ध से क्या है

  • नाती
  • चाचा
  • भतीजी
  • इनमे से कोई नहीं

99.  सोनिया अपने घर से चली और 4 किमी पूर्व की ओर गई। तब वह बाएँ घूमी और 4 किमी चली, फिर वह दाएँ घूमी और 4 किमी चली, वह प्रस्थान स्थल से कितनी दूरी पर है ? (A) 10 किमी (B) 14 किमी (C) 8 किमी (D) 5 किमी

  • A
  • B
  • C
  • D