18 साल के रुद्रांक्ष ने ISSF प्रेसिडेंट कप का खिताब जीता
18 साल के रुद्रांक्ष ने ISSF प्रेसिडेंट कप का खिताब जीता भारतीय शूटर रुद्रांक्ष पाटिल ने इंटरनेशनल शूटिंग स्पोर्ट्स फेडरेशन (ISSF) प्रेसिडेंट कप का खिताब अपने नाम किया । यह टूर्नामेंट मिस्र के काहिरा में आयोजित हुआ । 10 मीटर राइफल के प्लेऑफ में रुद्रांक्ष पाटिल ने इटली के डेनिलो सोलाजो को 16-8 से हरा दिया ।