230.  यदि दर्पण में बना प्रतिबिंब हमेशा सीधा, आकार में वस्तु के बराबर है, तो दर्पण है ?

(Physics (भौतिक विज्ञान))

  • अवतल
  • उत्तल
  • समतल
  • (D) इनमें से कोई नहीं

231.  . सूर्योदय और सूर्यास्त के समय सूर्य का गोल दीखता है ?

(Physics (भौतिक विज्ञान))

  • गोलाकार
  • घनाकार
  • अण्डाकार
  • चपटा

232.  . आँख में प्रवेश करने वाले प्रकाश की मात्रा को नियंत्रित करता है ?

(Physics (भौतिक विज्ञान))

  • परितारिका
  • पुतली
  • लेंस
  • (D) पक्ष्माभि पेशियाँ

233.  . समतल दर्पण द्वारा बना प्रतिबिंब सदा होता है ?

(Physics (भौतिक विज्ञान))

  • (A) आभासी और उल्टा
  • (B) वास्तविक और सीधा
  • (C) सीधा और आभासी
  • (D) वास्तविक

234.  . प्रकाश के परावर्तन के नियम के अनुसार -

(Physics (भौतिक विज्ञान))

  • (A) आपतन कोण परावर्तन कोण से बड़ा है
  • (B) आपतन कोण परावर्तन कोण के बराबर है
  • (C) आपतन कोण परावर्तन कोण से छोटा है
  • (D) सभी कथन सत्य है

235.  . वस्तु से छोटा प्रतिबिंब बनाता है ?

(Physics (भौतिक विज्ञान))

  • (A) उत्तल दर्पण
  • (B) अवतल दर्पण
  • (C) समतल दर्पण
  • (D) उत्तल दर्पण और अवतल दर्पण

236.  . वास्तविक प्रतिबिंब की प्रकृति कैसी होती है ?

(Physics (भौतिक विज्ञान))

  • उल्टा
  • सीधा
  • (C) सीधा और उल्टा
  • (D) इनमें से कोई नहीं

237.  वास्तविक वस्तु का हमेशा सीधा प्रतिबिंब बनाने वाला दर्पण होता है ?

(Physics (भौतिक विज्ञान))

  • (A) समतल, उत्तल, अवतल
  • (B) समतल, अवतल
  • (C) उत्तल-अवतल
  • (D) समतल, उत्तल

238.  वास्तविक वस्तु का आभासी प्रतिबिंब बनता है ?

(Physics (भौतिक विज्ञान))

  • (A) उत्तल दर्पण में
  • (B) समतल दर्पण से
  • (C) अवतल दर्पण में
  • (D) इनमें से सभी

239.  लोहे पर जंग (Rust) लगती है ?

(Physics (भौतिक विज्ञान))

  • (A) फेरिक ऑक्साइड से
  • (B) जलयोजित फेरस तथा फेरिक ऑक्साइड से
  • C) क्षारकीय फेरस एवं फेरिक कार्बोनेट से
  • (D) उपर्युक्त सभी के कारण