कोलंबिया में चुना गया पहला वामपंथी राष्ट्रपति
गस्टावो पेट्रो ने कोलंबिया के राष्ट्रपति पद का चुनाव जीत लिया है। रविवार को हुए मतदान में गस्टावो ने 50 प्रतिशत से अधिक वोट लेकर रोडोल्फो हरनान्डेज को हराया। गस्टावो देश के पहले वामपंथी राष्ट्रपति हैं। इस लिहाज से उनकी जीत को ऐतिहासिक माना जा रहा है। कोलंबिया कई दशकों से आर्थिक संकट और विद्रोहों से जूझता रहा है। पेट्रो खुद भी 17 वर्ष की उम्र में गुरिल्ला संगठन एम-19 में शामिल हो गए थे। पेट्रो की जीत का दक्षिणी अमेरिका के अर्जेंटीना, बोलिविया, चिली, पेरू आदि अन्य देशों के वामपंथी नेताओं ने स्वागत किया है।