180.  ऐक्ट ऑफ़ यूनियन किस वर्ष पारित हुआ ?

  • (A) 1688 में
  • (B) 1707 में
  • (C) 1788 में
  • (D) 1807 में

181.  किस प्रदेश में ब्रिटिश सरकार के विरुद्ध बिरसा मुंडा का संचालन हो रहा था?

  • पंजाब
  • (B) छोटा नागपुर
  • तराय
  • मणिपुर

182.  किस हार्मोन के स्त्रावित होने से हृदय गति बढ़ जाती है तथा उत्तेजना का अनुभव होने लगता है?

  • ऐड्रिनलिन
  • वेसोप्रेसिन
  • कोर्टिसोन
  • इन्सुलिन

183.  इंटरनेट प्रोद्योगिकी के आरम्भ में इंटरनेट पेज तैयार करने के लिए कौन सी भाषा प्रयोग की जाती थी ?

  • XML
  • ASP
  • HTML
  • DHTML

184.  प्रकाशीय फाइबर किस सिद्धांत पर कार्य करता है ?

  • अपवर्तन
  • (B) पूर्ण आंतरिक परावर्तन
  • व्यतिकरण
  • प्रकीर्णन

185.  सूर्य का प्रकाश हमारे पास लगभग कितने समय में पहुँचता है ?

  • (A) 2 मिनट
  • (B) 4 मिनट
  • (C) 6 मिनट
  • (D) 8 मिनट

186.  तारों का रंग किस पर निर्भर करता है ?

  • रेडियस
  • (B) वायुमंडलीय दवाब
  • तापमान
  • दूरी

187.  निम्नलिखित में से कौन–सा संगठन उधारकर्ताओं की ऋण पृष्ठभूमि रखताउपलब्ध कराता है?

  • CIBIL
  • CAMELS
  • SEBI
  • RBI

188.  निम्नलिखित में से कौन–सी एक इलेक्ट्रॉनिक बैंकिंग डिलीवरी चैनल नहीं है?

  • (A) इंटरनेट बैंकिंग
  • (B) मोबाइल फोन बैंकिंग
  • (C) मोबाइल वैन
  • (D) टेली बैंकिंग

189.  निम्नलिखित में से कौन–सा एक क्रेडिट कार्ड एसोसिएशन है?

  • (A) इंडिया कार्ड
  • (B) सिटी बैंक कार्डस
  • (C) SBI कार्ड
  • (D) मास्टर कार्ड