210.  बैंकिंग के क्षेत्र में निम्नलिखित में से कौन से शब्द का प्रयोग होता है ?

  • एंट्रॉपी
  • अकाउंट्स
  • विस्कॉसिटी
  • प्लाज्मा

211.  निम्नलिखित में से कौन-सा आधे विश्व का प्रमुख भोजन है ?

  • आलू
  • गेहूँ
  • मक्का
  • केला

212.  वित्तीय सेवाओं तक पहुँच की कमी को तकनीकी रूप से क्या कहते हैं ?

  • (A) वित्तीय अस्थिरता
  • (B) वित्तीय वंचन
  • (C) वित्तीय स्थिरता
  • (D) वित्तीय समावेशन

213.  निम्नलिखित में से भारत के निजी क्षेत्र के एक बैंक का नाम कौन-सा है ?

  • (A) देना बैंक
  • (B) साऊथ इंडियन बैंक
  • (C) सिंडीकेट बैंक
  • (D) IDBI बैंक

214.  बैकिंग एवं वित्त के क्षेत्र में निम्नलिखित में से किस शब्द का प्रयोग किया जाता है ?

  • (A) एक्रूड इंटरेस्ट
  • (B) डिफ्यूजन
  • डीविएंस
  • (D) इनमें से कोई नहीं

215.  बैंकिंग जगत् में प्रयुक्त KYC का पूर्ण रूप क्या है ?

  • (A) Keep Your Credibility
  • (B) Know Your Credibility
  • (C) Keep Your Customer
  • (D) Know Your Customer

216.  भारत द्वारा विकसित मिसाइल का नाम निम्नलिखित में से क्या है ?

  • ध्रुव
  • विवियन
  • त्रिशूल
  • इनमें से कोई नहीं

217.  भारत निम्नलिखित में से किस राष्ट्र समूह का सदस्य है ?

  • (A) OPEC
  • (B) NATO
  • (C) BRICS
  • (D) इनमें से कोई नहीं

218.  निम्नलिखित में से कौन-सी एक साधारण बैंक ग्राहक की सामान्य बैंकिंग गतिविधि नहीं मानी जा सकती ?

  • (A) ATM का प्रयोग
  • (B) टेली बैकिंग
  • (C) P L R घटाना या बढ़ाना और ऋण नीति की घोषणा
  • (D) बैंकर चेक का उपयोग

219.  निम्नलिखित प्रकार के बैंक में से किस प्रकार के बैंकों को विदेशी मुद्रा खातें के संचालन की अनुमति प्राप्त है ?

  • (A) विदेशी बैंक
  • (B) क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक
  • (C) राष्ट्रीयकृत बैंक
  • (D) इनमें से कोई नहीं