70.  विंडोज एक्सप्लोरर के एक पेन से दूसरे पेन में जाने के लिए कौन-सी की का इस्तेमाल होता है ?

  • (A) F1
  • (B) F2
  • (C) F3
  • (D) F6

71.  ऑपरेटिंग सिस्टम का अर्थ है ?

  • (A) हाई लेवल लैंग्वेज को लो लेवल लैंग्वेज में बदलना
  • (B) प्रोग्राम्स का सेट जो कम्प्यूटर की वर्किंग को कंट्रोल करता है
  • (C) फ्लॉपी डिस्क ड्राइव जिस तरह ऑपरेट करती है
  • (D) एक कम्प्यूटर ऑपरेटर के काम करने का तरीका

72.  निम्न में से कौन सोशल मीडिया वेबसाइट नहीं है ?

  • (A) गूगल प्लस
  • (B) फेसबुक
  • (C) ऑरकुट
  • (D) जीमेल

73.  निम्न में से कौन डेटाबेस से सम्बंधित है ?

  • (A) MS Word
  • (B) MS Excel
  • (C) Notepad
  • (D) MS Access

74.  ईथरनेट संबंधित है ?

  • (A) RAN
  • (B) LAN
  • (C) MAN
  • (D) WAN

75.  इनफार्मेशन का कलेक्शन क्या है ?

  • (A) प्रिंटर
  • (B) फाइल
  • (C) प्रिंट आउट
  • (D) पाथ

76.  इन्टीग्रेटेड सर्किट चिप का विकास किसने किया है ?

  • (A) सी. वी. रमन ने
  • (B) चार्ल्स बैबेज ने
  • (C) जे. एस. किल्बी
  • (D) रॉबर्ट नायक ने

77.  बैंकिंग लेनदेन में ECS का अर्थ है ?

  • (A) इलेक्ट्रानिक क्लियरिंग सर्विस
  • (B) एक्सेस क्रेडिट सुपरवाइजर
  • (C) एक्स्ट्रा कैश स्टेट्स
  • (D) एक्सचेंज क्लियरिंग स्टैंडर्ड

78.  इनमें से कौन कंप्यूटर का गुण नही है ?

  • (A) जल्द निर्णय लेने की क्षमता
  • (B) बुद्धिहिन
  • (C) विविधता
  • (D) गोपनीयता

79.  निम्न में से कोनसा इनपुट डिवाइस है ?

  • (A) प्रिंटर
  • (B) सर्वर
  • (C) कीबोर्ड
  • (D) मॉनिटर