240.  प्रधान मंत्री के सचिवालय का नाम बदलकर प्रधान मंत्री कार्यालय (पीएमओ) रूप में कौनसे प्रधान मंत्री के कार्यकाल में हुआ था : [the prime minister's secretariat was renamed as prime minister's office (pmo) under the prime ministership of :]

  • 【A】इंदिरा गांधी
  • 【B】मोरारजी देसाई
  • 【C】राजीव गांधी
  • 【D】नरेंद्र मोदी

241.  राज्य वित्त आयोग पंचायतों की वित्तीय स्थिति के बारे में अनुशंसा करता है: [The State Finance Commission makes recommendations regarding the financial position of Panchayats:]

  • 【A】राज्यपाल को
  • 【B】मुख्यमंत्री को
  • 【C】राज्य के वित्त मंत्री को
  • 【D】राज्य के वित्त सचिव को

242.  संविधान सभा के प्रारूप समिति में सदस्यों की संख्या कितनी थी ?

  • 5
  • 7
  • 8
  • 10

243.  राज्य के प्रमुख सचिव की भूमिका तथा पद के सम्बन्ध में कौनसा सत्य है? (a) मंत्रिमंडल का सचिव (b) मुख्यमंत्री का मुख्य सलाहकार (c) सचिवों का प्रमुख (d) लोक सेवकों का प्रमुख निम्न में से सही कूट चुनिए :

  • 【A】a, b एवं c
  • 【B】b,c एवं d
  • 【C】a,c एवं d
  • 【D】a,b,c एवं d

244.  भारत के लिए संविधान सभा की रचना हेतु संविधान सभा का विचार निम्न में से सबसे पहले किसने प्रस्तुत किया-

  • स्वराज पार्टी 1924
  • कांग्रेस पार्टी 1936
  • मुस्लिम लीग ने 1942
  • सर्वदल सम्मेलन ने 1946

245.  भारतीय संविधान का कौनसा अनुच्छेद विधि के शासन की स्थापना करता है?

  • 【A】अनुच्छेद 14
  • 【B】अनुच्छेद-16
  • 【C】अनुच्छेद- 131
  • 【D】अनुच्छेद-143

246.  21वीं शताब्दी में भारत की विदेश नीति के नीतिगत उद्देश्य है: [The policy objectives of India's foreign policy in the 21st century are:]

  • 【A】विकास सम्बन्धी प्राथमिकता
  • 【B】विकासशील देशों के साथ परस्पर लाभकारी भागीदारी
  • 【C】प्रमुख शक्तियों के साथ सौहार्दपूर्ण एवं संतुलित सम्बन्ध
  • 【D】इनमें से सभी

247.  निम्न में से कौन सा अनुच्छेद सुमेलित नही है?

  • अनुच्छेद 343: संघ की राजभाषा
  • अनुच्छेद 344: राजभाषा पर संसदीय समिति एवं आयोग
  • अनुच्छेद 345:राज्य की राजभाषा
  • अनुच्छेद 351: उच्चतम् न्यायालय और उच्च न्यायालय के लिए राजभाषा

248.  निम्न में से कौन सा कथन राजकीय भाषाओँ के सन्दर्भ में सही नही है?  

  • संविधान के भाग XVII में अनुच्छेद 343 से 351 राजभाषा से सम्बंधित हैं.
  • जब तक राष्ट्रपति कोई अन्यथा व्यवस्था ना दे उच्चतम् न्यायालय के कार्य अंग्रेजी में होंगे
  • राजभाषा अधिनियम को 1963 में पास किया गया था
  • देवनागरी लिपि में लिखी जाने वाली हिंदी संघ की भाषा है.