260. केन्द्रीय सतर्कता आयुक्त का कार्यकाल होता है?
[What is the tenure of Central Vigilance Commissioner?]
6 वर्ष अथवा 65 वर्ष की आयु तक (जो भी पहले हो)
4 वर्ष अथवा 65 वर्ष की आयु तक (जो भी पहले हो)
3 वर्ष अथवा 65 वर्ष की आयु तक (जो भी पहले हो)
4 वर्ष अथवा 62 वर्ष की आयु तक (जो भी पहले हो)
261. निम्नलिखित में से भारत के संविधान के किसमें पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन तथा वन व वन्य जीवन की रक्षा के प्रावधान पाये जाते हैं?
केवल राज्य के नीति निर्देशक तत्वों में
केवल मूल कर्तव्यों में
उपरोक्त दोनों में
इनमें से कोई नहीं
262. भारत की संविधान सभा गठित करने का आधार क्या था?
[What was the basis for setting up the Constituent Assembly of India?]
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस
कैबिनेट मिशन प्लान, 1946
राज्य विधानमंडलों के प्रस्ताव
भारतीय स्वतंत्रता अधिनियम, 1947
263. भारत में पंचायती राज हेतु निम्नलिखित में से किस एक प्रतिमान का सुझाव अशोक मेहता समिति द्वारा दिया गया था?
[Which one of the following models of Panchayati Raj in India was suggested by the Ashok Mehta Committee?]
ग्राम पंचायत प्रतिमान
द्वि-स्तरीय प्रतिमान
मण्डल पंचायत प्रतिमान
त्रि-स्तरीय प्रतिमान
264. भारत में नागरिकता की निम्नलिखित विशेषताओं में से कौन सी सही है?
[Which one of the following characteristics of citizenship in India is correct?]
राज्य की एकल नागरिकता
सम्पूर्ण भारत की एकल नागरिकता
राज्य तथा राष्ट्र की दोहरी नागरिकता
भारत और अन्य देश की दोहरी नागरिकता
265. राज्यपाल की पदावधि के संबंध में कौनसा कथन गलत है?
[Which statement regarding the term of office of the Governor is incorrect?]
उसका कार्यकाल 5 वर्ष होता है।
वह राष्ट्रपति के प्रसाद-पर्यन्त अपने पद पर बना रहता है।
अपने उत्तराधिकारी के पदधारण तक वह अपने पद पर बना रहता है।
उसे महाभियोग द्वारा पदच्युत किया जा सकता है।
266. आपातकाल में किसी राज्य विधान सभा की अवधि बढ़ाई जा सकती हैं-
[The term of a State Legislative Assembly can be extended in an emergency by-]
राष्ट्रपति द्वारा
राज्य के राज्यपाल द्वारा
संसद द्वारा
राज्य विधानमण्डल द्वारा
267. बौद्धों के विश्वास के अनुसार गौतम बुद्ध का अगला अवतार किसे माना जाता है ?
कल्कि
अत्रेय
C) मैत्रेय
D) नागार्जुन
268. संविधान की किस अनुसूची में दल-बदल विरोधी प्रावधानों का उल्लेख है ?
[Which of the following schedule of the Constitution contains provisions regarding Anti-defection ?]
【A】प्रथम अनुसूची
【B】सातवीं अनुसूची
【C】दसवीं अनुसूची
【D】आठवीं अनुसूची
269. भारत के नियन्त्रक तथा महालेखा परीक्षक के वार्षिक प्रतिवेदन का संवीक्षण विस्तार से करती है?
[The annual report of the Comptroller and Auditor-General of India is scrutinised in detail by the]