110.  सूर्य और पृथ्वी के मध्य अधिकतम दूरी होती है ?

  • (A) 4 जनवरी को
  • (B) 4 सितम्बर को
  • (C) 4 दिसम्बर को
  • (D) 4 जुलाई को

111.  सूर्य की परिक्रमा के दौरान पृथ्वी सूर्य से अधिकतम दूरी पर किस महीने में होती है ?

  • (A) मार्च
  • (B) जनवरी
  • (C) सितम्बर
  • (D) जुलाई

112.  सबसे अधिक चमकने वाला ग्रह है ?

  • (A) मंगल
  • (B) बुध
  • (C) पृथ्वी
  • (D) शुक्र

113.  निम्नलिखित ग्रहों में से किसे 'सौन्दर्य का देवता' कहा जाता है ?

  • (A) शनि
  • (B) बुध
  • (C) बृहस्पति
  • (D) शुक्र

114.  निम्नलिखित में से किस ग्रह को 'सुबह का तारा' कहा जाता है ?

  • (A) शनि
  • (B) शुक्र
  • (C) बृहस्पति
  • (D) बुध

115.  पृथ्वी से निकटम दूरी पर स्थित ग्रह है ?

  • (A) बृहस्पति
  • (B) बुध
  • (C) शुक्र
  • (D) पृथ्वी

116.  सौरमण्डल का सर्वाधिक गर्म ग्रह कौन है ?

  • (A) बुध
  • (B) पृथ्वी
  • (C) शुक्र
  • (D) मंगल

117.  निम्नलिखित में से किस महाद्वीप में आन्तरिक जलमार्ग का सर्वाधिक विकास हुआ है ?

  • (A) दक्षिण अमेरिका
  • (B) उत्तर अमेरिका
  • (C) एशिया
  • (D) यूरोप

118.  आन्तरिक जल यातायात हेतु सबसे उपयुक्त एवं महत्वपूर्ण नदी है ?

  • (A) मिसीसिपी
  • (B) कांगो
  • (C) राइन
  • (D) ये सभी

119.  निम्न में से कौन सर्वाधिक औद्योगीकृत देश है ?

  • (A) मलेशिया
  • (B) बांग्लादेश
  • (C) नेपाल
  • (D) सिंगापुर