120.  'रूस बेसिन' कोयला उत्पादक क्षेत्र किस देश में स्थित है ?

  • (A) हंगरी
  • (B) पोलैंड
  • (C) जर्मनी
  • (D) फ्रांस

121.  कुजबास कोयला क्षेत्र निम्नलिखित में से किस राज्य में स्थित है ?

  • (A) रूस
  • (B) कजाकिस्तान
  • (C) पोलैंड
  • (D) यूक्रेन

122.  बागानी कृषि व्यापक है ?

  • (A) नील नदी घाटी में
  • (B) केरिबियन क्षेत्र में
  • (C) कैलीफोर्निया में
  • (D) मिसीसिपी घाटी में

123.  व्यापारिक स्तर पर किया जाने वाला विभिन्न प्रकार के फलों का उत्पादन कहलाता है ?

  • (A) एपीकल्चर
  • (B) सिल्वीकल्चर
  • (C) हार्टीकल्चर
  • (D) मेरीकल्चर

124.  पेंग्विक पक्षी किस प्राकृतिक प्रदेश में पाये जातें हैं ?

  • (A) पशिचम यूरोपीय प्रदेश
  • (B) भूमध्यसागरीय प्रदेश
  • (C) भूमध्यरेखीय प्रदेश
  • (D) टुण्ड्रा प्रदेश

125.  कौन-सा प्राकृतिक प्रदेश सालों भर हिमाच्छादित रहता है ?

  • (A) सवाना प्रदेश
  • (B) भूमध्यसागरीय प्रदेश
  • (C) टुण्ड्रा प्रदेश
  • (D) टैगा प्रदेश

126.  किस प्राकृतिक प्रदेश को 'शीत मरुस्थल' कहा जाता है ?

  • (A) सवाना प्रदेश
  • (B) भूमध्यसागरीय प्रदेश
  • (C) टुण्ड्रा प्रदेश
  • (D) टैगा प्रदेश

127.  किस प्राकृत प्रदेश में गर्मी की ऋतु में सूर्य कभी अस्त नहीं होता है ?

  • (A) टुण्ड्रा प्रदेश
  • (B) सवाना प्रदेश
  • (C) टैगा प्रदेश
  • (D) भूमध्यसागरीय प्रदेश

128.  मानसूनी प्रदेश के अधिकांश निवासियों के जीवन का मुख्य आधार है ?

  • (A) उद्योग
  • (B) कृषि
  • (C) पशुपालन
  • (D) खनिज उत्खनन

129.  रोपण कृषि किस प्राकृतिक प्रदेश में की जाती है ?

  • (A) विषुवतीय प्रदेश
  • (B) सवाना प्रदेश
  • (C) भूमध्यसागरीय प्रदेश
  • (D) इनमें से कोई नहीं