10.  एक निश्चित कूट भाषा मे "DEFENCE" को "CDEDMBD" लिखा जाता है,उसी कूट भाषा मे "NEED" को किस प्रकार लिखा जाएगा ?

  • MCDC
  • MCCD
  • ULDG
  • MDDC

11.  नवजोत पश्चिम की ओर चलना शुरू करता है. कुछ दूरी तय करने के बाद, वह बाएं मुड़ता है और फिर दायें मुड़ता है. उसका मुख अब किस दिशा की ओर है?

  • उत्तर
  • पूर्व
  • पश्चिम
  • दक्षिण

12.  इस प्रश्न में, चार शब्द दिए गए हैं, जिनमें से तीन किसी तरह से समान हैं और चौथा एक अलग है। विषम को चुनें?

  • दिल्ली
  • बगदाद
  • बीजिंग
  • पाकिस्तान

13.  उस विकल्प का चयन करें जो रिक्त स्थान को भरेगा और दी गई श्रृंखला को पूरा करेगा। 2 , 5, 10, 17, 26 , 37, __, 65, 82 , 101

  • 54
  • 50
  • 56
  • 60

14.  एक महिला की ओर संकेत करते हुए साइमन ने कहा, वह मेरे पिता की एकमात्र बहन की पुत्री है। वह महिला साइमन से किस प्रकार संबंधित है ?

  • माता
  • बहन
  • फुफेरी बहन
  • Bua

15.  यदि 1 जनवरी को शुक्रवार है, तो किसी अधिवर्ष में माह की पहली तारीख को कौन-सा दिन होगा ? (A) मंगलवार (B) शुक्रवार (C) बुधवार (D) इनमें से कोई नहीं

  • A
  • B
  • C
  • D

16.  . एक व्यक्ति अपने कार्यालय के लिए उत्तर दिशा की ओर चलता है, वह बाईं ओर घुमा और फिर दाईं ओर घुमा ओर फिर दाईं ओर घुमा, वह किस दिशा की ओर मुँह करके चल रहा है ? (A) उत्तर (B) पूर्व (C) पश्चिम (D) दक्षिण

  • A
  • B
  • C
  • D

17.  यदि 15 फरवरी , 2000 को रविवार था, तो 15 जनवरी, 2013 को कौन-सा दिन होगा ? (A) मंगलवार (B) शनिवार (C) बुधवार (D) शुक्रवार

  • A
  • B
  • C
  • D

18.  एक दिन शाम को सूर्यास्त से पहले दो मित्र रमन और अर्जुन आमने-सामने बैठकर बातचीत कर रहे थे, यदि रमन की परछाई ठीक उसकी बाई ओर पड़ रही थी, तो अर्जुन किस दिशा की ओर मुख करके बैठा था ? (A) पश्चिम (B) दक्षिण (C) पूर्व (D) उत्तर

  • A
  • B
  • C
  • D

19.  यदि परसों शुक्रवार था, तो आगामी परसों के बाद तीसरा दिन क्या होगा ? (A) बृहस्पतिवार (B) रविवार (C) शनिवार (D) शुक्रवार

  • A
  • B
  • C
  • D