30.  सोनू की आयु रिचा की आयु से अधिक है परन्तु अनु से कम है, सौरभ की आयु सोनू से अधिक है परन्तु राम से कम है, तो इन सबमें सबसे छोटा कौन है ? (A) रिचा (B) सोनू (C) अनु (D) सौरभ

  • A
  • B
  • C
  • D

31.  पिता की वर्तमान आयु अपने पुत्र की वर्तमान आयु की चार गुनी है, यदि पाँच वर्ष पहले पिता की आयु पुत्र की आयु की सात गुनी थी, तो पिता की वर्तमान आयु क्या है ? (A) 31 वर्ष (B) 30 वर्ष (C) 40 वर्ष (D) 50 वर्ष

  • A
  • B
  • C
  • D

32.  पिछले वर्ष मेरी आयु पूर्ण वर्ग संख्या में थी, अगले वर्ष यह घन संख्या में होगी, मेरी वर्तमान आयु बताइए ? (A) 26 (B) 24 (C) 25 (D) 27

  • A
  • B
  • C
  • D

33.  एक दिन मैं और आप सुबह के वक्त आपस में एक-दूसरे के आमने-सामने खड़े होकर बात कर रहे थे जिससे मेरी छाया आपके दाईं और बन रही थी, आप किस दिशा की ओर देख रहे थे ? (A) पूर्व (B) दक्षिण (C) उत्तर (D) पश्चिम

  • A
  • B
  • C
  • D

34.  एक कक्षा में शंकर ऊपर से 16वें स्थान पर और नीचे से 49वें स्थान पर बैठा है, कक्षा में कुल कितने छात्र है ? (A) 64 (B) 65 (C) 66 (D) 67

  • A
  • B
  • C
  • D

35.  एक व्यक्ति पश्चिम की ओर चला, वह दाएँ मुदा, फिर दाएँ मुड़ा और अंत में बाईं ओर मुड़ा, अब वह किस दिशा की ओर चल रहा है ? (A) उत्तर (B) पूर्व (C) दक्षिण (D) पश्चिम

  • A
  • B
  • C
  • D

36.  यदि विगत परसों से एक पहले का दिन शनिवार से तीन दिन आने वाला दिन हो, तो आज कौन-सा दिन है ? (A) मंगलवार (B) शुक्रवार (C) बृहस्पतिवार (D) बुधवार

  • A
  • B
  • C
  • D

37.  राम मनु की अपेक्षा अधिक लम्बा है परन्तु उतना नहीं जितना रवि है। अनु दिलीप की अपेक्षा अधिक लम्बा परन्तु मनु की अपेक्षा छोटा है, सबसे अधिक लम्बा कौन है ? (A) राम (B) मनु (C) रवि (D) अनु

  • A
  • B
  • C
  • D

38.  रजनीश अपने घर से निकलकर 100 मी पूर्व की ओर चलता है, फिर दाएँ मुड़कर 35 मी चलने के बाद बाएँ मुड़ जाता है, अब किस दिशा की ओर जा रहा है ? (A) दक्षिण (B) पूर्व (C) उत्तर (D) पश्चिम

  • A
  • B
  • C
  • D

39.  उड़ना : वायु :: तैरना:?

  • पानी
  • पूल
  • पोशाक
  • उड़ना