40.  सम्पत्ति के अधिकार को मूल अधिकार की श्रेणी से हटाकर किस अनुच्छेद के अन्तर्गत रखा गया है?

  • अनुच्छेद 31
  • अनुच्छेद 301 (क)
  • अनुच्छेद 300 (क)
  • अनुच्छेद 19 (1)

41.  भारतीय संविधान के किस भाग में 'निर्वाचन आयोग' का उल्लेख है?

  • भाग - 10
  • भाग - 12
  • भाग - 14
  • भाग - 15

42.  धन विधेयक के अतिरिक्त एक विधेयक जो विधानसभा ने प्रथम बार पारित कर दिया हो, विधान परिषद में कितने माह तक पड़ा रह सकता है?

  • एक माह से अधिक तक नहीं
  • दो माह से अधिक तक नहीं
  • तीन माह से अधिक तक नहीं
  • उपर्युक्त में से कोई नहीं

43.  संसद का निम्न सदन एवं उच्च सदन है-

  • लोकसभा व राज्यसभा
  • राज्यसभा व लोकसभा
  • लोकसभा व विधानसभा
  • विधानसभा व लोकसभा

44.  निम्नलिखित में से कौन भारत के राष्ट्रपति को अपना इस्तीफा नहीं देता है?

  • A) सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश
  • B) उच्च न्यायालय के न्यायाधीश
  • C) लोकसभा अध्यक्ष
  • D) B और C दोनों

45.  क्या राज्यपाल राज्य के विधानमण्डल के सत्र में रहने के दौरान अध्यादेश जारी कर सकता है-

  • हाँ
  • नहीं
  • हाँ राष्ट्रपति की पूर्वानुमति से
  • हाँ, बशर्ते पूरी मंत्रिपरिषद् ने लिखित में ऐसा करने की सलाह दी हो

46.  मुख्यमंत्री राज्य का प्रमुख होता है-

  • संवैधानिक प्रमुख
  • नाममात्र
  • वास्तविक
  • उपर्युक्त सभी

47.  निम्न में से किसको भंग नहीं किया जा सकता परन्तु समाप्त किया जा सकता है?

  • विधानसभा
  • राज्यसभा
  • विधानपरिषद
  • लोकसभा

48.  संविधान के किस अनुच्छेद द्वारा संसद की संयुक्त बैठक का प्रावधान किया गया है ?

  • अनुच्छेद 106
  • अनुच्छेद 108
  • अनुच्छेद 110
  • अनुच्छेद 112

49.  भारतीय संविधान के किन अनुच्छेदों में राज्य के नीति निर्देशक तत्वों का उल्लेख है ?

  • अनुच्छेद 33-46
  • अनुच्छेद 37-52
  • अनुच्छेद 36-51
  • अनुच्छेद 34-48